मौजूदा समय में भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा बढ़ चुका है। क्योंकि एक खिलाड़ी की जगह खेलने वाले हजारों खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन का चयन करना टीम मैनेजमेंट के लिए काफी मुश्किल काम हो चुका है। मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसा माहौल बन चुका है, कि अगर कोई एक खिलाड़ी एक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता। तो अगले सीरीज में उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर कई खिलाड़ी मौजूद रहते हैं।
कपिल देव के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की फॉर्म पिछले काफी लंबे समय से बेहद खराब चल रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनके विकल्प के रूप में कई खिलाड़ियों को तलाश रही है। कई बर दिग्गज खिलाड़ियों ने यह बयान दे दिया है, कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से अपनी जगह खो देंगे। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या को मौके देने में नहीं कत’रा रही है, लेकिन हार्दिक पांड्या लगातार फ्लॉ’प प्रदर्शन कर रहे हैं।
T20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक पांड्या अपने खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस के नि’शाने पर बने थे। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ऐसे तीन खिलाड़ियों का नाम बताया जो हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में जल्द ही शामिल किए जा सकते हैं।
दीपक चाहर- भारतीय T20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज दीपक चाहर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। Deepak chahar तेज गेंदबाजी के साथ-साथ काफी बढ़िया बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ हुए सीरीज में ऐसा कर दिखाया है। ऐसे में दीपक चाहर के रूप में भारत की टीम को एक ऑलराउंडर खिलाड़ी मिल चुका है। दीपक चाहर बहुत कम समय में हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन सकते हैं।
वेंकटेश अय्यर- आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज वेंकटेश अय्यर ने पिछले कुछ समय में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। कोलकाता की तरफ से आईपीएल में क्रिकेट खेलने वाले वेंकटेश अय्यर को उनकी शानदार प्रदर्शन के चलते, भारतीय T20 क्रिकेट टीम में डेब्यू करने का भी मौका मिला।
घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वे जल्द ही हार्दिक को रिप्लेस कर भारतीय टीम के परमानेंट खिलाड़ी बन जाएंगे। Venkatesh भारतीय टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ काफी तेज गति से गेंदबाजी भी किए।
भुवनेश्वर कुमार- बात अगर भारतीय टीम के सबसे बढ़िया स्पिन गेंदबाजों की किया जाए, तो भुवनेश्वर कुमार का नाम सबसे पहले आता है। भुवनेश्वर कुमार जब एक बार फॉर्म में लौट आते हैं, तो वे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के प’सीने छुड़ा देते हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का यह कहना है, कि भुनेश्वर कुमार को थोड़ी सी और बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए और उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह प्रमुख भारत के खिलाड़ी बनना चाहिए।