साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय T20 क्रिकेट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दी गई है। रोहित शर्मा बतौर कप्तान भारतीय टीम को एक सीरीज में क्लीनस्वीप भी जीत दिला चुके हैं। T20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम के साथ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलते हुए, 3-0 से जीतकर सीरीज अपने नाम किया। विराट कोहली भारतीय टीम T20 के लिए अब केवल बतौर बल्लेबाज ही खेलेंगे। विराट कोहली ने खुद ही कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद उनके लिए बड़ा बयान दिए। गौतम गंभीर अपने बयान में बोले कि रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के एक बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं। मैं उनका भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने का बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहा था। मैं रोहित के खेल का बहुत बड़ा फैन हूं। एक खिलाड़ी होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि क्रिकेट के गेम को कैसे आगे लेकर जाना है।
गंभीर अपने बयान में आगे बोले कि न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ हम लोगों ने क्लीन स्वीप किया। इससे मैं और हमारे पूरे देशवासी काफी खुश हूं। रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर भी गंभीर बोले कि रोहित शर्मा पिछले काफी लंबे समय से भारतीय टीम को फ्रंट से लीड कर कोई मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं। वें काफी लंबे समय से लगातार रन बना रहे हैं। कप्तान बनने के बाद खिलाड़ियों के फॉर्म में थोड़ी बहुत बदलाव आती है। लेकिन रोहित शर्मा में कुछ बदलाव नहीं हुआ, वे पहले के जैसा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर थोड़ा सा भी दबाव नहीं दिख रहा है, वे खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा की फॉर्म उनके लिए ही नहीं भारतीय टीम के लिए भी काफी सुखद है। गंभीर आगे बोले कि रोहित शर्मा पहले भी भारतीय T20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन फुल टीम कप्तान बनाए जाने के बाद उनका प्रदर्शन और भी अच्छा हुआ। मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा और द्रविड़ की जोड़ी भारतीय टीम को कोई बड़े खिताब जीताएगी।
बात अगर रोहित शर्मा के कप्तानी के रिकॉर्ड की किया जाए तो, रोहित शर्मा भारतीय T20 टीम के लिए अब तक 22 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए टीम को 18 मुकाबलों में जीत दिलाए हैं। रोहित शर्मा पहली बार भारतीय T20 क्रिकेट टीम की कप्तानी साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ किए थे। बतौर कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए 7 अर्द्धशतकीय और दो शतक लगा चुके हैं।
वहीं रोहित शर्मा के अगर एक दिवसीय क्रिकेट की कप्तानी की बात किया जाए तो रोहित शर्मा 10 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए आठ मुकाबले में टीम को जीत दिला चुके हैं। रोहित शर्मा पहली बार साल 2018 में भारतीय एकदिवसीय टीम का कप्तानी श्रीलंका के खिलाफ किए थे। रोहित शर्मा के कप्तान बनाए जाने से भारतीय टीम के फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं, कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी द्वारा आयोजित कई बड़े खिताब जीते।