Home IPL धोनी की हालिया फॉर्म देखते हुए गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

धोनी की हालिया फॉर्म देखते हुए गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी की हालिया फॉर्म को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी। गौतम गंभीर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी किए हैं, और धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया। गौतम गंभीर बयान देते हुए बोले कि महेंद्र सिंह धोनी ज्यादातर मौकों पर चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। लेकिन आईपीएल में वे अपनी जगह नए-नए खिलाड़ियों को मौका देते हैं, और आईपीएल में लगभग छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं।

Crictrack.in- #No. 1 Hindi Cricket News Channel is Crictrack. Join us for Live Hindi Cricket News, #Crictrack

T20 क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता। क्योंकि 7 नंबर के बल्लेबाज को ज्यादातर मौकों पर आठ या दस से ज्यादा गेंदे खेलने को नहीं मिलती और उस समय बल्लेबाज के दिमाग में एक ही बात चलती है। कि लंबे-लंबे शॉट लगाया जाए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया जाए यह काम बहुत ही कठिन रहता है। महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का मेंटर चुना गया है और यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही सुनहरा पल है। उनकी मेंटरशिप में कई नौजवान दिग्गज खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही टीम इंडिया में चुने गए नए नौजवान विकेटकीपर को भी काफी कुछ क्रिकेट का गुण सिखा सकते हैं।

आगे बयान देते हुए हुए गौतम गंभीर बोले कि महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और अब वे केवल आईपीएल में ही क्रिकेट खेलते हैं। किसी भी क्रिकेटर के लिए यह आसान नहीं है कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर घरेलू क्रिकेट लीग लीग में लंबे समय तक अपना शानदार प्रदर्शन कर सकें। क्योंकि आईपीएल में विपक्षी टीम में भी काफी अच्छी क्वालिटी के गेंदबाज रहते हैं और उनको सामना करना आसान नहीं रहता। ज्यादातर मौके पर यह देखा गया है कि महेंद्र सिंह धोनी अपने शानदार प्रदर्शन से अपने आलोचकों का मुंह बंद रखते हैं और हो सकता है महेंद्र सिंह धोनी कुछ ऐसा करें कि उनके आलोचकों का मुंह बंद ही रहे।

जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। गौतम गंभीर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 58 मुकाबले खेलते हुए 4154 रन बनाए हैं। जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में गौतम गंभीर 147 मुकाबले खेलते हुए 5238 रन बनाया है। T20 क्रिकेट में गौतम गंभीर 37 मुकाबले खेलते हुए 932 रन बनाए हैं गौतम गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 20 शतकीय पारियां भी खेली है। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि महेंद्र सिंह धोनी के पास गौतम गंभीर से काफी ज्यादा क्रिकेट का अनुभव है।

वहीं बात अगर महेंद्र सिंह धोनी के आंकड़ों की की जाए तो, महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 4876 रन बनाए हैं। जबकि 350 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 10773 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के लिए 98 मुकाबले खेलते हुए 1617 रन बनाए हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक दोहरा शतकीय पारी भी शामिल है। सबसे खुश किस्मत बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी एक बार वनडे क्रिकेट में 1 विकेट भी चटका चुके हैं। धोनी के कैरियर का यह एकमात्र इंटरनेशनल विकेट है। धोनी ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन को गेंदबाजी करते हुए आउट किया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version