Home IPL पांच ऐसे खिलाड़ी जिनके अर्धशतक से IPL में टीम को मिली है...

पांच ऐसे खिलाड़ी जिनके अर्धशतक से IPL में टीम को मिली है जीत

खेल चाहे कोई भी हो खिलाड़ी अपने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश करते हैं, लेकिन कभी कोई खिलाड़ी कामयाब होता है तो कभी नाकामयाब भी होता है। वैसे तो हर एक मैच में कोई भी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन नहीं कर सकता, लेकिन उनके प्रयासों की वजह से ही टीम को जीत मिलती है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनके अर्द्धशतक से अधिकतर मैच में टीम को जीत मिली है। 5 खिलाड़ी इस प्रकार है IPL की सूची में –

माइकल हसी (Michael  Hussey) 93.8 प्रतिशत- आईपीएल (IPL) 2008 में चेन्नई सुपर किंग के लिए डेब्यू करने वाले माइकल हसी ने कुल 59 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 122. 64 के स्ट्राइक रेट से लगभग 2000 रन बनाए हैं। चेन्नई के बाद वे मुंबई इंडियंस के लिए भी 9 मैच खेले हैं। दोनों फ्रेंचाइजी को मिलाकर उन्होंने कुल 15 अर्द्धशतक और 1 शतक लगाए हैं, मतलब उन्होंने कुल मिलाकर 16 बार 50+ रन का आंकड़ा पार किया है, जिसमें उनकी टीम को 93.8 प्रतिशत में जीत हासिल हुए है।

सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) 83.3 प्रतिशत- कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए अब तक सूर्यकुमार यादव, अपने कैरियर का 9 साल दे चुके हैं। अभी वह मुंबई इंडियन्स के मध्यम क्रम के बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल में अब अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। सूर्य कुमार ने अब तक कुल 108 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2197 रन निकल चुका है। अपने 9 साल के आईपीएल कैरियर में सूर्य कुमार ने 12 बार 50+ का आंकड़ा छुआ है। इन अर्थशतकों की मदद से टीम को 83.3 प्रतिशत में जीत मिली है, जिसमे इनका स्ट्राइक रेट 140 का रहा है। जबकि पूरे IPL में इनका स्ट्राइक रेट अब तक 135.28 का रहा है।

करुण नायर ( karun nair ) 80 प्रतिशत – पिछले साल तक पंजाब का हिस्सा रहे करुण नायर, इस बार के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा है। नायर अब तक IPL में 5 फ्रेंचाइज के लिए खेल चुके हैं। करुण नायर 2012 में बेंगलुरु के टीम में चुना गए थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका 2013 में मिला, जिसमें उन्होंने एक भी अर्द्धशतक नहीं लगाया। उसके बाद कुल 73 मुकाबलों में 10 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें 80 प्रतिशत मुकाबलों में उनकी टीम को जीत मिली है। इस जीत में उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 76.8 प्रतिशत- आईपीएल के शुरुआती सीजन से (2008) सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए ही 6 साल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 78 मैचों में 2334 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक और 1 शतक निकले। उन्होनें कुल 14 बार 50+ का आंकड़ा पार किया, जिसमें उनकी टीम को 76.8 प्रतिशत मुकाबले में जीत हासिल हुई। इस जीत में इनका स्ट्राइक रेट 139 का रहा।

शेन वॉटसन (Shane Watson) 76 प्रतिशत- शेन वॉटसन ने अपनी IPL कैरियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। उसके बाद शेन वॉटसन ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग के लिए भी बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 21 अर्धशतक और 4 शतक लगाए। वे कुल 25 बार 50+ का आंकड़ा पर किए, जिसमें उनकी टीम की जीत का प्रतिशत 76 रहा है। जीत में उनका स्ट्राइक रेट 172 रहा है, तो वहीं उन्होंने अपने आईपीएल कैरियर में 145 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बोलने से कुल 3874 रन निकले हैं। ओवरऑल कुल मुकाबले में 137.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version