पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े क्रिकेटरों के मुरीद और आइडियल क्रिकेटर बन चुके हैं। मौजूदा समय के सभी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जैसा ही खिलाड़ी बनना चाहते हैं और लगभग सभी युवा क्रिकेटर धोनी को ही अपना आदर्श क्रिकेटर बता रहे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस जो मौजूदा समय के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक है, ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा ही भावुक बयान दिया। फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में काफी लंबे समय तक महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेले हैं और इस बात को लेकर फाफ डु प्लेसिस, धोनी को लिए शुक्रिया भी अदा कर चुके हैं। फाफ डू प्लेसिस अपने बयान में महेंद्र सिंह धोनी का खूब तारीफ़ करते हुए बोले कि,
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलना मेरा सौभाग्य रहा। मैं एक बहुत ही भाग्यशाली क्रिकेटर और इंसान हूं, जो महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेला। फाफ डू प्लेसिस अपने बयान में धोनी के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की फ्रेंचाइजी को भी शुक्रिया अदा करते नजर आए, और बोले कि आईपीएल के तर्ज पर साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर होने वाले टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी वाली जोहांसबर्ग सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी सौंपी गई है। मैं इस सुझाव के लिए धोनी और उनकी फ्रेंचाइजी टीम का शुक्रगुजार हूं।
फाफ डू प्लेसिस अपने बयान में आगे बोले कि महेंद्र सिंह धोनी मेरे दिल के काफी करीब है। मैं उन्हें हमेशा याद करते रहता हूं। मैं बहुत ही भाग्यशाली क्रिकेटर हूं जो धोनी के साथ क्रिकेट खेला हूं। धोनी के साथ समय व्यतीत करना मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन पल रहा है। अगर भविष्य में दोबारा महेंद्र सिंह धोनी के साथ मुझे क्रिकेट खेलने का मौका मिले तो मैं तैयार रहूंगा। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अगले साल T 20 क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। जोहान्सवर्ग सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने अपने टीम में मोईन अली, रोमारियो शेफर्ड, और महेश तीक्षणा जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किए है।
बात अगर फाफ डू प्लेसिस के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो, 38 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस मौजूदा समय में केवल डोमेस्टिक क्रिकेट में क्रिकेट खेलते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से फाफ डू प्लेसिस सन्यास ले चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए फाफ डुप्लेसिस 69 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 4163 रन बनाए थे। इस क्रिकेट में प्लेसिस के बल्ले से 10 शतकीय पारियां निकली थी। दक्षिण अफ्रीका की वनडे क्रिकेट टीम के लिए फाफ डुप्लेसिस 143 मुकाबले खेलते हुए 5507 रन बनाए थे।
फाफ डुप्लेसिस के वनडे क्रिकेट कैरियर का सर्वोच्च स्कोर 185 रन और टेस्ट क्रिकेट कैरियर का सर्वोच्च स्कोर 199 रनों का रहा। वनडे क्रिकेट में फाफ डू प्लेसिस 12 शतकीय पारी और 35 अर्धशतकीय पारी खेले थे। दक्षिण अफ्रीका की T20 क्रिकेट टीम के लिए फाफ डू प्लेसिस 50 मुकाबले खेलते हुए 1528 रन बनाए थे। T20 क्रिकेट में फाफ डु प्लेसिस का सर्वोच्च स्कोर 119 रनों का रहा। आईपीएल में फाफ डुप्लेसिस 116 मुकाबले खेलते हुए 3403 रन बनाए हैं। फाफ डू प्लेसिस मौजूदा समय में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तान हैं।