Home India पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान- बोले धोनी WC, के बाद भी टीम...

पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान- बोले धोनी WC, के बाद भी टीम के मेंटर रहे और राहुल द्रविड़ बने हेड कोच

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई में काफी उथल-पुथल चल रहा है। विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। वहीं भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री जी कोच पद छोड़ने का संकेत दे चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई के अध्यक्ष और चयनकर्ता भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए नए कोच और कप्तान ढूंढना शुरू कर दी है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर भी बनाया गया है। यह भारतीय नौजवान खिलाड़ियों के लिए काफी सुनहरा मौका है, कि वे महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखें।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

धोनी के मेंटर बनाए जाने के बाद पूर्व चयनकर्ता और कमेंटेटर ऐसा बयान दे चुके हैं, कि महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का लंबे समय के लिए मेंटल बनाया जाना चाहिए। इससे भारतीय नौजवान खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा, और वे निडर होकर क्रिकेट खेल सकते हैं। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं, और उनकी उम्र अभी 40 साल है।

40 वर्षीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस मौजूदा समय में काफी शानदार है। उनकी शानदार फिटनेस और तेज तर्रार दिमाग नए खिलाड़ियों के लिए काफी असरदार साबित होने वाली है। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 90 मुकाबले, जबकि वनडे क्रिकेट में 350 और T20 क्रिकेट में 98 मुकाबले खेल चुके हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी के पास क्रिकेट का कितना अनुभव है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के बल्ले से 20,000 से ज्यादा रन भी निकल चुके हैं। अगर महेंद्र सिंह लंबे समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटर बनते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए काफी असरदार साबित होगा। वही बात अगर राहुल द्रविड़ की की जाए तो सन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ काफी लंबे समय से कोचिंग दे रहे हैं।

राहुल की शानदार कोचिंग के बदौलत कई नौजवान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श भी मान चुके हैं। पूर्व चयनकर्ता यह बयान दे चुके हैं, कि रवि शास्त्री के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का प्रमुख कोच बनाया जाना चाहिए। राहुल द्रविड़ काफी लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले हैं और उनके पास क्रिकेट का काफी अच्छा अनुभव है। ऐसे में अगर वे भारतीय टीम के कोच बनते हैं तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी बात होगी।

48 वर्षीय राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 164 और वनडे क्रिकेट में 344 मुकाबले खेल चुके हैं। जबकि T20 क्रिकेट में एक मुकाबला भी खेले हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 13288 और एकदिवसीय क्रिकेट में 10889 रन निकले। ऐसे में अगर राहुल द्रविड़ को कोच बनाया जाता है तो वे एक अच्छे कोच बन सकते हैं।

Crictrack की टीम की तरफ से राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच बनाए जाने की अग्रिम बधाई दी जाती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version