महेंद्र धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आई पी एल 2021 के 14वें संस्करण के फाइनल में जगह बना लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में चेन्नई की टीम के सामने दिल्ली कैपिटल्स के जा’बाज खड़े थे। मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मात्र 34 गेंदों में 60 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
दिल्ली की टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 7 रन पर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी सस्ते में पवेलियन चलते बने। दिल्ली की टीम के कप्तान और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋषभ पंत अपनी पारी में 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। वेस्टइंडीज के दिग्गज बाएं हाथ के खिलाड़ी सिमरन हिटमायर जो दिल्ली की टीम से खेलते हैं। उनके बल्ले से भी 24 गेंदों में 37 रनों की बढ़िया पारी निकली। वही ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल 11 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 10 रन ही बना पाए।
चेन्नई की टीम की तरफ से जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जोश हेजलवुड अपने चार ओवर के कोटे में 29 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। वही ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को एक विकेट, मोईन अली को एक विकेट, और ड्वेन ब्रावो को एक विकेट मिला। 173 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। और उनके सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस मात्र 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। फाफ डू प्लेसिस का दिल्ली की टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नोरखिया ने लिया। डुप्लेसिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी की जिम्मा में रोबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड ने संभाली।
Fans make cricket more than a sport and Dhoni knows it well.pic.twitter.com/10vixQsdBo
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2021
ऋतुराज गायकवाड और रोबिन उथप्पा के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेले थे। ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले थे। वहीं रोबिन उथप्पा भी तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 63 रनों की अच्छी पारी खेले थे। रॉबिन उथप्पा के बल्ले से इस मुकाबले में 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले थे। चेन्नई की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली इस मुकाबले में 12 गेंदों पर 16 रनों का योगदान किए।
चेन्नई की टीम को अंतिम 2 ओवर में जीतने के लिए 24 रनों की जरूरत थी। अंबाती रायडू के रन आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आए। महेंद्र सिंह धोनी अंतिम 2 ओवरों में 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए, मात्र 6 गेंदों में 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाए। महेंद्र सिंह धोनी की इस छोटी सी पारी में तीन चौके और 1 गगनचुंबी छक्का था। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी मुकाबले को फि’निश करना बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं। और इस मुकाबले में भी वे यही कारनामा किए।
MS Dhoni is not a cricketer, #Dhoni is an emotion.❤️ pic.twitter.com/MY5kSV0IcP
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) October 11, 2021
दिल्ली की टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज टॉम करण है, वे अपने चार ओवर के कोटे में (3.4ओवर में) मात्र 29 रन देते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास के फाइनल में 9 बार जगह बनाई।