Home Global डेवोन कोनवे और रोरी बर्न्स की पारी से बना एक अनोखा रिकॉर्ड,...

डेवोन कोनवे और रोरी बर्न्स की पारी से बना एक अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 70 साल बाद यह कारनामा हुआ

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए डेवोन कोनवे ने शानदार दोहरा शतक और इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए रोरी बर्न्स ने बेहतरीन शतक लगाया। कॉन्वे ने 20 चौके और एक छक्के की मदद से 347 गेंदों में 200 रन बनाए, तो वहीं रोरी बर्न्स ने 16 चौके और एक छक्के की मदद से 297 के अंडर में 132 रन बनाए

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पहली पारी में दोनों टीम के ओपनर अंत तक बल्लेबाजी किए हों। दोनों खिलाड़ी दसवें विकेट के रूप में आउट हुए हों, इससे पहले यह कारनामा 70 साल पहले हुआ था।

साल 1951 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए आर्थर मॉरिस ने 206 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं इंग्लैंड के तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए लेन हटन ने 156 रन बनाए। मॉरिस अपने टीम के लिए आउट होने वाले आखरी खिलाड़ी थे, तो वहीं हटन नवाद वापस गए थे।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच पर ध्यान दें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 378 रन बनाया। जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम 275 रन ही बना पाई, फिर न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 169/6 पर पारी को डिक्लेअर कर दिया। और इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी 170/3 थी, तब तक खेल का समय समाप्त हो गया और मैच ड्रॉ हो गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version