अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान एबी डिविलियर्स साल 2021 के नवंबर महीने में दुनिया भर में खेले जाने वाले T20 क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिए। Mr 360 डिग्री के नाम से जाने जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का क्रिकेट कैरियर बेहद शानदार रहा। विश्व क्रिकेट के एबी डिविलियर्स ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो क्रीज के किसी भी कोने से बल्लेबाजी कर छक्का लगा सकते हैं। De Villiers अपना सन्यास की घोषणा अचानक ही किए हैं।
जैसे कि उनके फैंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम मैनेजमेंट यह कयास लगा रही थी, कि एबी डिविलियर्स आने वाले दो-तीन सालों तक आईपीएल में क्रिकेट खेलेंगे। लेकिन एबी डिविलियर्स ने एक वीडियो के जरिए अपने संन्यास की घोषणा कर दी। डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद उनके फैंस के साथ-साथ आरसीबी की टीम मैनेजमेंट को भी बड़ा झ’टका लगा है। खासतौर पर एबी डिविलियर्स के साथी खिलाड़ी विराट कोहली भी काफी भावुक दिखे।
विराट कोहली एबी डिविलियर्स के संन्यास के बाद ट्वीट लिखकर डिविलियर्स का तारीफ किए। AB de Villiers अपने संन्यास की घोषणा करते हुए वीडियो में बोले कि आरसीबी की टीम मैनेजमेंट ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया। मैं पूरी जिंदगी आरसीबी का आभारी रहूंगा। बहुत सारे लोग आएंगे और जाएंगे लेकिन आरसीबी की जैसा टीम मैनेजमेंट मुझे कभी नहीं मिला। अपने बयान में एबी डिविलियर्स आरसीबी की टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी खूब तारीफ करते दिखे।
AB de Villiers अपने बयान में विराट कोहली के लिए बोले कि विराट कोहली जैसा अच्छा दोस्त मुझे अभी तक नहीं मिला। मैं और विराट कोहली एक साथ काफी क्रिकेट खेले हैं। हम दोनों के बीच तालमेल काफी अच्छा रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में मैंने काफी एंजॉय किया, मैं और विराट कोहली दोनों आरसीबी की टीम मैनेजमेंट के प्रमुख हिस्सा है। आरसीबी की टीम मैनेजमेंट हमारी फैमिली जैसी है। दक्षिण अफ्रीका के बाद मेरा दूसरा घर भारत ही है।
विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स भारतीय फैंस का भी खूब तारीफ किए और बोले कि अभी मैं आधा दक्षिण अफ्रीका और आधा भारतीय हूं, भारत की तरफ से मुझे जितना प्यार मिला है यह मेरे लिए काफी बेहतरीन है। मुझे इस बात पर बहुत ही ज्यादा गर्व है कि भारतीय फैंस मुझे इतना ज्यादा प्यार दिए। एबी डिविलियर्स अपने वीडियो में काफी भावुक दिखे थे, उनके आंखों से आंसू भी निकले थे। लेकिन उनके आंसू खुशी के थे। डिविलियर्स के इस फैसले के कारण उनके फैंस उनसे काफी नाराज दिखे थे।
बात अगर एबी डिविलियर्स के क्रिकेट कैरियर की की जाए, तो डिविलियर्स अपने देश के लिए 114 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 8765 रन बनाएं। टेस्ट क्रिकेट में एबी डिविलियर्स का सर्वोच्च स्कोर 278 रनों का है। टेस्ट क्रिकेट में एबी डिविलियर्स ने दोहरा शतक और 22 शतकीय पारियां खेली। एकदिवसीय क्रिकेट में एबी डिविलियर्स 228 मुकाबले खेलते हुए 9577 रन बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट में एबी डिविलियर्स का उच्चतम स्कोर 176 रनों का है। एकदिवसीय क्रिकेट में एबी डिविलियर्स ने 25 शतकीय पारियां भी खेले।
बात अगर T20 क्रिकेट कैरियर की की जाए तो 78 मुकाबले खेलते हुए डिविलियर्स ने 1672 रन बनाए। T20 क्रिकेट में एबी डिविलियर्स का सर्वोच्च स्कोर 79 रनों का है। वहीं आईपीएल में एबी डिविलियर्स 184 मुकाबले खेलते हुए 5462 रन बनाए हैं। आईपीएल में एबी डिविलियर्स का उच्चतम स्कोर 133 रनों का है। डिविलियर्स ने आईपीएल में तीन शतकीय पारियां खेली है। इतने मुकाबले खेलने के बाद भी डिविलियर्स का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 151 का रहा।