आईपीएल 2021 का 14 वा सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत ही शानदार साबित हो रहा है। दिल्ली की टीम ने अपनी खेले गए चार मुकाबले में तीन मुकाबले जीतकर और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। हैदराबाद की टीम अपने खेलें चार मुकाबले में तीन मुकाबले गंवा चुकी है। हैदराबाद की टीम को पिछले मुकाबले में जीत मिली हुई है, और इस जीत के साथ उनके सभी खिलाड़ियों का मनोबल बहुत ही ऊंचा है।
सनराइजर्स हैदराबाद को हराने उतरेंगे दिल्ली के 11 जांबाज खिलाड़ी, दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है
दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन और उनके साथ पृथ्वी शा की जोड़ी मैदान पर दिख सकती हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी की कमान ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ, कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनके साथ सिमरन हिट मायर की तिकड़ी मैदान पर दिख सकती है।
ऑल राउंडर के रूप में दिल्ली की तरफ से मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव की जोड़ी देख सकती है। ललित यादव ने पिछले मुकाबले में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी। दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाजी के लिए कगिसो रबाडा और उनके साथ आवेश खान इस मुकाबले में खेल सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए दिल्ली की टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा को इस मैच में खिला सकती है। अमित मिश्रा ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। दिल्ली की टीम इस मुकाबले को किसी भी सूरत में जितना चाहेगी और अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेगी।