इंग्लैंड क्रिकेट के पास मौजूदा समय में देश और दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है। चाहे बात टेस्ट क्रिकेट की की जाए, वनडे क्रिकेट की या T20 क्रिकेट की। इंग्लैंड क्रिकेट के पास एक से बढ़कर एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। 34 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान काफी कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाए हैं। वे मात्र 30 मुकाबले खेल कर ही T20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए।
हाल ही में डेविड मलान मीडिया के सामने एक बयान देते हुए अपनी बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का चयन किए। डेविड की प्लेइंग इलेवन में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। बात अगर इनके प्लेइंग इलेवन की किया जाए तो, इनकी टीम के कप्तान इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू स्ट्रॉस होंगे। यह अपनी टीम में सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 7 खिलाड़ियों को शामिल किए हैं।
बात अगर क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का किया जाए तो सलामी बल्लेबाज के रूप में पूर्व इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेस्टेयर कुक और कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस होंगे। मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा मौजूदा समय के इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी एडम वोजेस और ताबड़तोड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम का नाम है। वही विकेटकीपिंग का जिम्मा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के हाथ में होगी।
डेविड मलान कि इस प्लेइंग इलेवन में एकमात्र ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के रूप में शामिल है। तेज गेंदबाजी के रूप में इस टीम में 3 खिलाड़ी शामिल है। यह सभी तेज गेंदबाज इंग्लैंड के ही खिलाड़ी हैं। David Malan पहले तेज गेंदबाज के रूप में जेम्स एंडरसन दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में स्टुअर्ट ब्रॉड और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में स्टीवन फिन का नाम लिए। मलान की इस प्लेइंग इलेवन में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी मुरली कार्तिक और स्पिन गेंदबाज को मौका मिला।
कुल मिलाकर देखा जाए, तो डेविड मलान सबसे ज्यादा अपने देश के खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाए। अपनी टीम में सबसे ज्यादा 7 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर इस बात पर मु’हर लगा दिए। इस बात से डेबिड मलान का उनके देश के प्रति खेल भावना का परिचय देता है।
बात अगर David Malan के क्रिकेट कैरियर की की जाए तो वे अपने क्रिकेट कैरियर में अब तक टेस्ट में 17 मुकाबले खेलते हुए 29 पारियों में 830 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में डेविड मलान का सर्वोच्च स्कोर 140 रनों का रहा है। टेस्ट क्रिकेट में डेविन मलान के बल्ले से एक शतकीय और सात अर्द्धशतकीए परियां निकली है। एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भी डेविन मलान छह मुकाबले खेलते हुए 158 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में इनका सर्वोच्च स्कोर 68 रनों का है।
वहीं T20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले डेविड मिलार इंग्लैंड के लिए अब तक 36 मुकाबले खेलते हुए 1239 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में डेविड मलान ज्यादातर T20 क्रिकेट खेलते हैं। T20 क्रिकेट में मलान के नाम 1 शतकीय पारी भी मौजूद है। T20 क्रिकेट में मलान अबतक 11 अर्द्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। T20 क्रिकेट में भी अपनी शानदार प्रदर्शन के चलते, नंबर वन के बल्लेबाज भी बने थे।