Home Global पूर्व क्रिकेटर डेरेन गुफ चुने मौजूदा समय के चार महान बल्लेबाजों- कोहली...

पूर्व क्रिकेटर डेरेन गुफ चुने मौजूदा समय के चार महान बल्लेबाजों- कोहली भी शामिल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जो 52 साल की उम्र में भी क्रिकेट से काफी करीबी नाता रखते हैं। डेरेन गफ साल 1994 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था और साल 2006 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। तेज गेंदबाज होने के नाते डेरेन गफ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए ज्यादातर मौकों पर गेंदबाजी ही किए हैं, उन्हें बल्लेबाजी का मौका काफी कम मिला है। हालांकि डेरेन गफ का क्रिकेट कैरियर टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम में इंग्लैंड की टीम के लिए काफी शानदार रहा है। हाल ही में डेरेन गफ ने मौजूदा समय के क्रिकेट के 4 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

जो रूट- इस सूची में डेरेन गफ ने सबसे पहला नाम अपने हमवतन खिलाड़ी जो रूट का लिया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जो रूट मौजूदा समय के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। जो रूट मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम के लिए ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं। जो रूट मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 127 टेस्ट मुकाबलों की 232 पारियों में कुल 10629 रन बना चुके हैं इस दौरान जो रूट के बल्ले से 28 शतकीय 5 दोहरा शतक और 55 अर्धशतक की पारियां निकली है। जो रूट इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं।

विराट कोहली- डेरेन गफ ने अपनी सूची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दूसरे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली का चयन किया है। विराट कोहली ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 72 वां शतक लगाया है। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अब तक 103 मुकाबलों की 175 पारियों में 8094 रन बना चुके हैं। कोहली मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है। विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और 7 दोहरा शतक दर्ज है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 28 अर्धशतक की पारी भी खेला है।

केन विलियमसन- डेरेन गफ ने अपने इस सूची में तीसरे खिलाड़ी के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन का नाम लिया है। केन विलियमसन की मौजूदा समय में उम्र 32 साल की है, और वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं। केन विलियमसन न्यूजीलैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए अब तक 88 मुकाबलों की 154 पारियों में 7368 रन बना चुके हैं। केन विलियमसन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक और 24 शतकीय पारियां दर्ज है। केन विलियमसन अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अब तक 33 और शतकीय पारियां भी खेल चुके हैं।

बाबर आजम- डेरेन गफ की सूची में चौथे खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान बाबर आजम का नाम शामिल है। बाबर आजम ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया है और वे लगातार रन भी बना रहे हैं। उनकी अगुवाई में पाकिस्तानी टीम का ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी अच्छा हो चुका है। बाबर आजम पाकिस्तान टीम के लिए मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में 45 मुकाबले खेलते हुए 3382 रन बना चुके हैं। बाबर आजम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक और 24 अर्धशतक की पारियां दर्ज है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version