Home Global 4 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी, जो अपने आखिरी मुकाबले में जीते फाइनल मुकाबला

4 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी, जो अपने आखिरी मुकाबले में जीते फाइनल मुकाबला

अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है। क्रिकेट खेलने के साथ-साथ बहुत सारे खिलाड़ी फैंस के दिलों पर भी राज करते हैं। जब भी कोई दो जबरदस्त टीमों के बीच मुकाबला होता है, तो दर्शक टीवी स्क्रीन मैच का आनंद लेने के लिए बेताब रहते हैं। भारतीय टीम के अलावा दूसरे देश के खिलाड़ी भी वर्ल्ड क्रिकेट में काफी नाम कमाए हैं।

जाने ऐसे 8 बल्लेबाजों की जोड़ियों के नाम जिन्होंने क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाया है 8 cricketers pairs of century

बहुत कम ही टीम है, जो आईसीसी द्वारा आयोजित खिताब जीत कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर जीत हासिल की। हर खिलाड़ी का यह सपना होता है, कि वह अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए आईसीसी द्वारा आयोजित कोई टूर्नामेंट में भाग ले और अपने देश के लिए खिताब जिताए। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए आईसीसी का खिताब जीते हैं।

इमरान खान (1992 का वर्ल्ड कप) – महज 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तानी टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और कप्तान इमरान खान ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को 1996 का वर्ल्ड कप जिताया था। पाकिस्तानी टीम के लिए 175 वनडे मुकाबले खेलते हुए इमरान खान ने 182 विकेट चटकाए और साथ ही 3709 रन भी बनाए। 1942 का विश्व कप का फाइनल मुकाबला इमरान खान के कैरियर का आखिरी मुकाबला था।

ग्लेन मैकग्रा (2007 का विश्व कप)- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने साल 2007 का वनडे विश्व कप जीतने के बाद सन्यास की घोषणा कर दिए थे। 2007 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका टीम को हराने के बाद फाइनल मुकाबला जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का भी आखिरी मुकाबला था। मैकग्रा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 250 वनडे मुकाबले खेलते हुए 381 और 134 मुकाबले खेलते हुए 563 विकेट चटकाए हैं।

माइकल क्लार्क (2015 का विश्व कप) – ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज और कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को साल 2015 का विश्व कप जिताने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिए। माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 245 वनडे मुकाबले खेलते हुए 7981 रन बनाए जबकि 115 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 8643 रन और 34 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 488 रन बनाए।

बीजे वाटलिंग (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट पर साल 2021 का आईसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद संन्यास की घोषणा कर दिए। बीजे वाटलिंग ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 75 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 37090 रन बनाए थे। क्रिकेट के दो प्रारूप में खेल चुके वाटलिंग न्यूजीलैंड टीम के लिए मात्र 28 वनडे मुकाबले खेले थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version