Home IPL जानें किन कारणों से चेतन सकारिया बन सकते है टीम इंडिया के...

जानें किन कारणों से चेतन सकारिया बन सकते है टीम इंडिया के भविष्य

हर काम में उतार-चढ़ाव आते ही रहता है, चाहे वह फिल्मी दुनिया हो या फिर खेल जगत। कभी किसी की बाजी लगती तो कभी किसी का किस्मत साथ देता है। खेल जगत में भी न जाने कौन सा बल्ला किसपर भारी पड़ सकता है, और कौन सी गेंद बदल सकती है किसकी किस्मत।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) की तरफ से डेब्यू करते हुए युवा गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है। सकारिया ने सीजन के पहले ही मुकाबले में जबर्दस्त गेंदबाजी कर अपना जलवा बिखेरा है। ऐसा कहा जा रहा है कि, चेतन सकारिया टीम इंडिया के भविष्य बन सकते हैं। आइए जानते हैं कौन है वह कारण –

टीम इंडिया को लंबे वक्त से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की सख्त जरूरत थी। चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) टीम इंडिया के लिए एक बड़ा विकल्प मिल गए। साथ ही सकारिया कमाल की गेंदबाजी करते हैं। इतना ही नहीं अपनी बेहतरीन फील्डिंग से भी फैंस और खिलाड़ियों का भी दिल जीत लेते हैं।

देखा जाए तो चेतन सकारिया जहीर खान (Zaheer Khan) और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) जैसे माहिर गेंदबाजों की भी कमी पूरी कर सकते हैं। यदि सकारिया का दमखम बरकरार रहा तो वह दिन भी दूर नहीं है जब बीसीसीआई(BCCI) के चयनकर्ताओं का ध्यान सकारिया की तरफ हीं खींचा चला जाएगा।

डेथ ओवर में भी कमाल दिखाते है साकरिया

चेतन सकारिया इसलिए भी टीम इंडिया का भविष्य बन सकते हैं, क्योंकि वह कमाल की गेंदबाजी का एक बड़ा उदाहरण IPL में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हुए मैच में पेश किए हैं। सकारिया 4 ओवर में तेज गेंदबाजी करते हुए मात्र 31 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए थे।

घरेलू मैच में भी सकारिया बिखेरते हैं अपना जलवा

चेतन सकारिया सौराष्ट्र की तरफ से भी खेलते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में वे अब तक कुल 15 मैच खेले हैं और 41 विकेट भी चटकाए हैं। इसी साल सकारिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आए थे। वे 5 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट चटकाए थे। इससे यह कहा जा सकता है कि घरेलू पिचों पर भी सकारिया कमाल की गेंदबाजी कर सकते हैं।

सकारिया में वे सारे टैलेंट भरे पड़े हैं जो एक तेज गेंदबाज में होने चाहिए। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सकारिया जैसे तेज गेंदबाज जल्द ही भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version