अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 के 15 वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन मार्च 2022 में हो सकता है। आईपीएल टीम के साथ साथ उनके फैंस को भी उम्मीद होगी कि, कैसे एक मजबूत टीम अपने खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और एक कमजोर टीम ने नए खिलाड़ियों को खरीदेगी। सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास यह मौका रहेगा कि वह अच्छे खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदे और अपनी टीम को विनिंग टाइटल तक पहुंचाएं।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ऑफ ने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को हर साल मेगा ऑक्शन से पहले रिटर्न करती है। वैसे साल 2019 और 2020 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। साल 2022 में चेन्नई की टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक बहुत बड़ा सिर दर्द होगा कि, किस खिलाड़ी को वें अपनी टीम में रखे और किस खिलाड़ी को बाहर करें।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम पांच महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कभी बाहर नहीं कर सकती। चेन्नई की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 30 साल से ज्यादा की उम्र के हैं। चेन्नई की टीम अपने महत्वपूर्ण दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन और रविंद्र जडेजा को रिटेन करने के लिए RTM (राइट टू मैच) कार्ड यूज करेगी।
रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी जिनकी उम्र अभी लगभग 40 के आस-पास हो चुकी है, ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। धोनी आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं। धोनी ने चेन्नई टीम की तरफ से कप्तानी करते हुए चेन्नई को तीन बार खिताब जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
मोईन अली
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में मोईन अली को चेन्नई की टीम मैनेजमेंट ने 7 करोड़ रुपए की ऊंची बोली लगाकर खरीदा है। मोईन अली का आई पी एल 2021 में प्रदर्शन बहुत ही बढ़िया रहा है। उनकी शानदार प्रदर्शन के बदौलत आईपीएल 2022 के ऑक्शन में चेन्नई की टीम उन्हें रिटेन करना चाहेगी।
दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के पहले च्वाईस तेज गेंदबाज दीपक चाहर का आईपीएल में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर दीपक चाहर बल्लेबाजों का विकेट चटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। दीपक चहर टीम इंडिया के लिए ट्वेंटी-20 मुकाबले खेलते हैं। वे T20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड एक बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। गायकवाड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गायकवाड ने लगातार तीन मुकाबलों में और अर्धशतकीय पारी खेली थी। वे एक नौजवान खिलाड़ी हैं और आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।
कृष्णप्पा गौतम
कर्नाटक के ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीदा था। वैसे कृष्णप्पा गौतम को आईपीएल 2021 में एक भी मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन कृष्णप्पा गौतम अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हैं। कृष्णप्पा गौतम चेन्नई की तरफ से एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर सकते हैं। गौतम को आई पी एल 2022 के लिए चेन्नई की टीम रिटेन करना चाहेगी।