हाल ही में रोड सेफ्टी सीरीज का सेमीफाइनल मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स और भारत लीजेंड्स के बीच खेला गया। इस सेमीफाइनल में क्रिकेट से संन्यास लिए खिलाड़ियों ने पुनः मैदान पर उतर कर अपना जलवा बिखेरा।
इस रोड सेफ्टी सीरीज(Road safety series) में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने चौके और छक्के की ऐसी धमाकेदार पारी खेली, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। सचिन ने दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला दिया।
इस मैच में टीम इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर उतरे और 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए। जबकि वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन ही बना पाई, जिससे इस मैच में टीम इंडिया ने 12 रनों से जीत हासिल की। खेल में इंडिया टीम के सभी बल्लेबाजों की अहम भूमिका रही, लेकिन सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने रनों की जबरदस्त वर्षा की।
रोड सेफ्टी सीरीज का फाइनल मुकाबला इंडियन लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच रविवार 21 मार्च अर्थात कल खेला जाएगा।