बांग्लादेश की टीम पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा Improve की हुई है। बांग्लादेश की टीम को एक से बढ़कर एक अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज मिले हुए हैं। इसमें बांग्लादेश की टीम मौजूदा समय में भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी हराने की क्षमता रखती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 145 सालों में पहली बार हुआ जब बांग्लादेश के टीम के छह बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यह रिकॉर्ड बांग्लादेश की टीम के नाम साल 2022 में हुए श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के दौरान हुआ।
सीरीज का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश की सरजमी के ढाका क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था। इस टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम कुल 10 विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाए। लेकिन बांग्लादेश की टीम के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश की टीम के जो छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे, उनका नाम मोहम्मद अल हसन जॉय, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुसादिक हुसैन, खालिद अहमद और इबादत हुसैन है। ये सभी बल्लेबाज 23 गेंद खेलने के बाद पवेलियन चलते बने। स्पिन गेंदबाज तजीउल इस्लाम 15 रन बनाए थे।
वही टीम के दो बल्लेबाजों में पहली पारी में शतकीय पारी भी खेला था। पहले शतक वीर खिलाड़ी का नाम उसकी रहीम जिन्होंने 355 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौकों की मदद से 175 रन बनाए थे। वह दूसरे शतक वीर खिलाड़ी का नाम लिटन दास जो 246 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्के की मदद से 141 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम के द्वारा बनाए गए 365 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 506 रन बनाया था। श्रीलंकाई टीम के भी दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेला था। पहले शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज का नाम एंजेलो मैथ्यूज है। एंजेलो मैथ्यूज 342 गेंदों का सामना करते हुए 145 रन बनाए थे। मैथ्यूज के बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले थे।
वहीं श्रीलंकाई टीम के दूसरे से शतकवीर बल्लेबाज का नाम दिनेश चंडीमल है। दिनेश चंडीमल ने 219 गेंदों का सामना करते हुए 124 रन बनाया था। दिनेश चंडीमल के बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला था। वहीं श्रीलंकाई टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने औशतीय पारी खेला था। एक तरफ जहां उस ओसोदा फर्नांडो ने 57 रन वही दिमुथ करुणारत्ने ने 80 रन बनाया था। बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 169 रन बनाया था। और श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज को 29 रनों का टारगेट दिया गया था। श्रीलंकाई टीम ने 3 ओवर में 29 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया था।
मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज ओसोड़ा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 10 विकेट और रजीठा ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाया था। श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी फर्नांडो का इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को जीत दिलाने में काफी बढ़ा रहा था। क्योंकि फर्नांडो ने 10 विकेट के साथ-साथ लगभग 90 रन बनाया था। लेकिन बांग्लादेश की टीम के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किए जाने के बावजूद भी उनकी टीम के नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब यह रिकॉर्ड देखना होगा कि कौन सी टीम दोबारा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में तोर पाती है।