अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे सैकड़ों खिलाड़ी है, जो क्रिकेट तो खेले हैं, लेकिन अपनी टीम के लिए एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं। इसका मलाल खिलाड़ियों को उनके पूरी जिंदगी तक रहेगा। कई बार खिलाड़ी और इनकी टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हैं। और खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना सपना ही रह गया है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसी 11 खिलाड़ियों के शानदार प्लेइंग इलेवन का जिक्र करेंगे जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट तो खेले लेकिन अपनी टीम के लिए एक भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाए। इस सूची में देश और दुनिया के तमाम खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है। कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम के तो, कुछ खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम के तो कुछ खिलाड़ी श्रीलंकन टीम के शामिल है।
इस सूची में सलामी बल्लेबाजों का अगर जिक्र किया जाए तो सबसे पहले नंबर पर नाम दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व क्रिकेटर गैरी कस्र्टन और उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी सौरव गांगुली का लिया जाता है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ ब्रायन लारा को सूची में शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों में से कोई भी खिलाड़ी अब तक एक भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाए है। भले ही इनकी टीम वर्ल्ड कप जीती है, लेकिन ये सभी खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा नहीं थे।
ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में इस टीम में दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल है। पहले खिलाड़ी के रूप में लांच क्लूजनर और दूसरे खिलाड़ी के रूप में जैक कालिस का नाम शामिल है। इस टीम में विकेटकीपर की और बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का नाम शामिल है। मार्क बाउचर एक बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं, वें भी अपनी टीम के लिए एक भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाए।
बात अगर इस टीम के गेंदबाजों का किया जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम इस सूची में शामिल है। अनिल कुंबले के साथ अन्य तीन और गेंदबाजों के रूप में जगावल श्रीनाथ भारतीय टीम के गेंदबाज थे। वहीं दो अन्य गेंदबाजों के रूप में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा का नाम भी सूची में लिया जाएगा। लसिथ मलिंगा अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 4 वर्ल्ड कप खेले लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत पाए।
इन खिलाड़ियों के अलावा इस सूची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के और भी कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। लेकिन इस प्लेइंग इलेवन में हम जो महान खिलाड़ी हैं, उन्हीं का नाम लिए है। यह सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी न किसी टीम के कोच के रूप में कार्यरत है, जबकि कुछ खिलाड़ी क्रिकेट में कमेंट्री का काम करते हैं। क्योंकि इन खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट से बड़ा कोई धर्म नहीं था और न है।