बात अगर दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज के साथ-साथ यॉर्कर गेंदबाज का किया जाए, तो लसिथ मलिंगा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा काफी लंबे समय तक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी का कमान संभाले है। लसिथ मलिंगा आईपीएल में काफी लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की टीम के लिए क्रिकेट खेले और मुंबई इंडियंस की टीम के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। लेकिन मौजूदा समय में लसिथ मलिंगा राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और राजस्थान रॉयल्स की टीम के गेंदबाजी कोच है। वही राजस्थान रॉयल्स की टीम के दूसरे हेड कोच कुमार संगकारा है। लसिथ मलिंगा का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी काफी शानदार रहा।
कुछ समय पहले लसिथ मलिंगा ने आईपीएल से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चयन किए। लसिथ मलिंगा अपने इस टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के 7 खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम के 1 खिलाड़ी, आस्ट्रेलियाई टीम के एक खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका टीम के दो खिलाड़ी को मौका दिए। सलामी बल्लेबाज के रूप में लसिथ मलिंगा अपनी इस टीम में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी को जगह दिए है। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज भी रह चुके हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए लसिथ मलिंगा ने एबी डिविलियर्स और यूसुफ पठान का नाम अपनी सूची में जोड़ा है।
लसिथ मलिंगा अपनी इस टीम में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दिए हैं पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में युवराज सिंह, दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में शेन वाटसन और तीसरे और ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जेपी डुमिनी को टीम में मौका मिला है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लसिथ मलिंगा अपने इस टीम में पार्थिव पटेल को मौका दिए हैं। क्योंकि पार्थिव पटेल आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। गेंदबाज के रूप में लसिथ मलिंगा हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और तीसरे प्रमुख गेंदबाज के रूप में खुद लसिथ मलिंगा अपने आप को चयन किए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो लसिथ मलिंगा के द्वारा चुनी गई टीम ने एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी है।
बात अगर लसिथ मलिंगा के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई टीम के लिए 30 मुकाबले खेलते हुए 101 विकेट चटकाए थे। श्रीलंकाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में लसिथ मलिंगा को काफी कम मुकाबले खेलने का मौका मिला। श्रीलंकाई टीम के लिए वनडे क्रिकेट में लसिथ मलिंगा 226 मुकाबले खेलते हुए 338 विकेट चटकाए है। लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए कुल 8 बार एक मुकाबले में 5 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। यह कारनामा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा बार किया हुआ है।
बात अगर लसिथ मलिंगा के T20 क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो, श्रीलंकाई टीम के लिए टी-20 क्रिकेट में लसिथ मलिंगा 84 मुकाबले खेलते हुए 160 विकेट चटकाए हैं। T20 क्रिकेट में लसिथ मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देकर पांच विकेट चटकाने का है। आईपीएल में लसिथ मलिंगा काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले है और 122 मुकाबले खेलते हुए 170 विकेट चटकाए है। लसिथ मलिंगा का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट चटकाने का है। लसिथ मलिंगा आईपीएल से संन्यास लेने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम के गेंदबाजी कोच और उसे कुछ समय बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम के गेंदबाजी कोच बन गए।