अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाना किसी बड़ी उपलब्धि हासिल करने से कम नहीं है। लगभग सभी खिलाड़ियों की यह मंशा होती है कि वे जितने भी मुकाबले खेले उसमे शतकीय पारी जरूर खेलें। लेकिन हर समय ऐसा नहीं हो पाता और कुछ ही खिलाड़ी मुकाबलों में शतक लगा पाते है। वैसे क्रिकेट में शतक लगाना आसान काम नहीं है लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी है.. जिनके लिए शतक लगाना बहुत ही आसान काम है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं। साथ ही ये सभी खिलाड़ी शतक लगाने के मामले में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में काफी आगे निकल चुके हैं।
विराट कोहली (66 सेंचुरी)- पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली दूसरे नंबर पर है। साल 2011 के बाद विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 66 सेंचुरी लगाई है। ये सभी शतक विराट कोहली वनडे और टेस्ट क्रिकेट में मिलाकर लगाएं हैं। वैसे विराट कोहली के नाम T20 क्रिकेट में एक भी शतक नहीं है। रन मशीन विराट कोहली ज्यादातर शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं। कोहली के फैंस यह कयास लगाए बैठे हैं कि आने वाले दिनों में विराट कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड बहुत ही जल्द तोड़ेंगे।
डेविड वार्नर (43 सेंचुरी)- इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम आता है। पिछले एक दशक में क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने भी खूब नाम कमाया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2011 के बाद कुल 43 से सेंचुरी जड़ चुके हैं। विराट कोहली के साथ ही डेविड वॉर्नर को भी अब तक शतक लगाने में कोई परेशानी नहीं हुई है।
रोहित शर्मा (38 सेंचुरी)- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 38 सेंचुरी लगाई है। रोहित शर्मा ने ज्यादातर समय शतकीय पारी वनडे क्रिकेट में खेली है। अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट कम ही खेलते हैं लेकिन रोहित शर्मा कुल 38 सेंचुरी तीनों फॉर्मेट में मिलाकर बनाए हैं।