पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का दौरा हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने रद्द कर दिया था। इसका सबसे बड़ा कारण सुरक्षा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का यह साफ-साफ कहना था कि हमारी टीम पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है। जिसके चलते हम यह दौरा रद्द कर रहे हैं। इस दौरे के रद्द होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी बीसीसीआई को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे है। इस बात को लेकर शाहिद अफरीदी मीडिया के सामने बयान भी दे चुके हैं कि भारत के वजह से हमारे देश में क्रिकेट नहीं खेला जा रहा।
Shahid Afridi has offered a strong expression asserting that other cricketing countries ought not to continue in the strides of India and ruin their binds with Pakistan and the PCB
— Siasi Dugout (@Siasidugout) September 26, 2021
By: @ImTaimurKhan
#ShahidAfridi #Cricket #IndiaOnSale https://t.co/Lbe300grKG via @SiasiDugout
जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि इसमें भारतीय टीम मैनेजमेंट का कोई रोल नहीं है। न्यूजीलैंड की टीम जब पाकिस्तान पहुंची थी, तो ईमेल के माध्यम से न्यूजीलैंड की टीम को धम’की मिली थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह दौरा रद्द किया। शाहिद अफरीदी मीडिया से बात करते हुए बोले कि खिलाड़ियों के ईमेल आईडी पर जो मेल गया हुआ था वह भारत से जुड़ा है। भारतीय हैकर्स ने हमारी डेटाबेस को हैक कर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को ईमेल भेजा था। शाहिद अफरीदी का यह कहना गलत है, और भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर इल्जा’म लगाना भी गलत है।
“taliBAN loves cricket” – Shahid Afridi 🤡🤡 Wao that statement did not age well. pic.twitter.com/ccA2dZseh2
— Ashi (@__pradabae_) September 21, 2021
मीडिया से आगे बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी बोले कि हाल ही में पाकिस्तान में होने वाले कश्मीर प्रीमीयर लीग में भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अड़’चन लगाया था। आगे बयान देते हुए शाहिद अफरीदी बोले कि दुनिया में पाकिस्तान का भी इज्जत है। बीसीसीआई हमेशा हमारे पीछे पड़ी रहती है, इसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं हो पा रही है। सभी देश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शिक्षित हैं और वे ऐसा कतई नहीं चाहेंगे कि पाकिस्तान में दोबारा क्रिकेट ना हो।
Shahid Afridi has made a bold statement claiming that other cricketing nations should not follow in the footsteps of India and ruin their ties with Pakistan and the Pakistan Cricket Board (PCB).
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) September 26, 2021
Read more: https://t.co/GWUaPWnpqZ#CricketTwitter @SAfridiOfficial @saleemkhaliq pic.twitter.com/rsGP69mBaj
दूसरे देश के खिलाड़ियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। लेकिन सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस दौरे को रद्द किए है। और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि खिलाड़ियों को ईमेल पाकिस्तान से नहीं गया था। न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के साथ-साथ कुछ खिलाड़ी भी यह बयान दे चुके हैं कि हम यह दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द कर रहे हैं। खास तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी पाकिस्तान से जब बाहर निकले तो काफी रिलैक्स महसूस कर रहे थे।
Former captain Shahid Afridi has made a bold statement saying that just because one country is after Pakistan, other 'educated nations' should not make the same mistake. pic.twitter.com/BKZi4tS6fo
— Nandakumar (@chitrakshh) September 26, 2021
जहां तक बात शाहिद अफरीदी के बयान की है तो इस बयान को बीसीसीआई ने बेबुनियाद बताया है और अधिकारिक तौर पर बयान देते हुए बीसीसीआई ने कहा है कि बीसीसीआई के पास इतना समय नहीं है कि ऐसे फालतू के काम करती रहे। यह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम का अपना निजी मामला है, और इसमें बीसीसीआई का कोई हाथ नहीं है।
जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं साल 2008 में श्रीलंका की टीम जब पाकिस्तानी दौरे पर गई थी, तो श्रीलंका की टीम पर बहुत हमला हुआ था। जिसके बाद से कोई भी देश अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तानी दौरे पर नहीं भेजती थी। शाहिद अफरीदी के अलावा और भी पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के खिलाफ ऐसे बेतुके बयान देते रहते हैं।