साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 18 मई की शाम को यह कंफर्म किया कि एबी डिविलियर्स अब अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी भी वापसी नहीं कर पाएंगे। अफ्रीका क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर आधिकारिक तौर से जानकारी दी। आईपीएल में बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए एबी डिविलियर्स अपने शानदार फॉर्म में थे और अपनी शानदार फॉर्म की वजह से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश से खेलने के लिए संकेत दिए थे।
जैसा कि हम आपको बताना चाहेंगे एबी डीविलियर्स पूर्व साउथ अफ्रीका के धमाकेदार विकेटकीपर बल्लेबाज और साथ ही पूर्व कप्तान भी थे। क्रिकेट ग्राउंड में चारों तरफ शॉट खेलने के कारण उन्हें मिस्टर 360 डिग्री की उपाधि दी गई है। डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के साथ मीटिंग की और अपनी वापसी की साड़ी और अटकलों को खारिज किया।
डिविलियर्स को आगामी होने वाले T20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलने वाला था, लेकिन वे खुद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहते। डिविलियर्स के फैंस के लिए यह एक बहुत ही बुरी खबर है। डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 23 मई 2018 को अचानक ही संन्यास ले लिए थे। उनके संन्यास के फैसले से उनके फैंस बेहद निराश हुए थे।