Home Global एंकर आकाश चोपड़ा ने ऐसे 6 खिलाड़ियों के नाम बताए, जो 21वीं...

एंकर आकाश चोपड़ा ने ऐसे 6 खिलाड़ियों के नाम बताए, जो 21वीं सेंचुरी के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर है

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय की सबसे बेहतरीन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अपने बयानों के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं। आकाश चोपड़ा हाल ही में 21 सेंचुरी के 6 बेहतरीन बल्लेबाजों का चयन किए हैं। अकाश चोपड़ा ने सबसे पहले 6 खिलाड़ियों का चयन किया और इन 6 खिलाड़ियों में से आकाश चोपड़ा को किसी एक खिलाड़ी को सबसे बेहतरीन बताना था। अंततः आकाश चोपड़ा ने जैक कैलिस को 21वीं सेंचुरी का सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी माना।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

अकाश चोपड़ा मीडिया के सामने अपने बयान में बोले कि मैं सबसे पहले खिलाड़ी के रूप में राहुल द्रविड़ का नाम लेना चाहूंगा क्योंकि राहुल द्रविड़ एक बहुत ही महान क्रिकेटर हैं। अकाश चोपड़ा अपने बयान में राहुल द्रविड़ द्वारा रावलपिंडी के मैदान पर 270 रन ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर दोहरा शतक और भारत के ईडन गार्डन के मैदान पर वीवीएस लक्ष्मण के साथ किए गए सबसे शानदार साझेदारी का भी जिक्र किया। आकाश चोपड़ा अपने बयान में राहुल द्रविड़ का खूब तारीफ करते भी दिखे।

अकाश चोपड़ा बोले कि राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट की लगातार चार पारियों में शतक बनाने वाले इकलौते इंडियन खिलाड़ी हैं। राहुल द्रविड़ द्वारा लगाया गया 4 में से 3 शतक लगातार इंग्लैंड की सरजमीं पर निकला। वें राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के दीवार के रूप में बोले। उसके बाद दूसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने पूर्व दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम लिए।

जैक कैलिस के बारे में आकाश चोपड़ा बोले, कि जैक कैलिस अपने टेस्ट कैरियर में 5 बार 1000 से ज्यादा रन बनाते हुए कई विकेट झटके हैं। जैक कैलिस का टेस्ट क्रिकेट में औसत दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 60 का और एशियाई सरजमी पर 62 कर रहा है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने बड़े बल्लेबाज थे। जैक कैलिस के बाद आकाश चोपड़ा ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सर्वश्रेष्ठ कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम लिए।

वे अपने बयान में रिकी पोंटिंग की तारीफ करते हुए बोले कि रिकी पोंटिंग 21वीं सदी में 19 शतक बनाए हैं, इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 60 की रही है। Ricky Ponting भी टेस्ट क्रिकेट में 5 बार 1000 से ज्यादा रन बनाए थे। चौथे खिलाड़ी के रूप में आकाश चोपड़ा ने कुमार संगकारा का नाम लिया। कुमार संगकारा के लिए बोलेगी संगकारा विदेशी सरजमीं पर 49 की औसत से रन बनाए हैं, वहीं श्रीलंकाई सरजमीं पर 62 के औसत से।

कुमार संगकारा भी टेस्ट क्रिकेट में 5 बार 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। पांचवें खिलाड़ी के रूप में आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिए। सचिन तेंदुलकर के लिए बोलेगी सचिन तेंदुलकर का बल्लेबाजी औसत ऑस्ट्रेलिया में 58 का रहा है, और साउथ अफ्रीका में 55 का, इंग्लैंड की सबसे तेज पिचों पर 45 का। सचिन अकेले दम पर भारतीय टीम को कई सालों तक लेकर चले।

छठे खिलाड़ी के रूप में आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का नाम लिया। एलिस्टेयर कुक 21वीं सदी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से हैं। लेकिन अंततः आकाश चोपड़ा ने इन सभी खिलाड़ियों में से सबसे बेहतरीन जैक कैलिस को ही बताया क्योंकि जैक कैलिस बल्लेबाज़ी के साथ-साथ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी भी किए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version