इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे, T20 सीरीज का चौथा मुकाबला बृहस्पतिवार की शाम यानी की आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया! इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया! पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया! पिछले मैच की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन नहीं चले, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार और तेजतर्रार 57 रनों की पारी खेली वही उनके साथ श्रेयस अय्यर ने 200 की स्ट्राइक रेट से 37 रनों की तेज पारी खेली। इन दोनों की अच्छी पारियों की बदौलत टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 185 रन बनाए! इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए!
जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 177 रन ही बना सकी, और टीम इंडिया 8 रनो से मैच जीत गईं! इंग्लैंड की टीम ओपनिंग साझेदारी अच्छी नहीं रही, ओपनर जोश बटलर महज 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन चलते बने! उनके साथी ओपनर जेसन रॉय ने 40 रनों की तेज तर्रार बेहतरीन पारी खेली! मिडिल ऑर्डर बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो ने भी 25 रनों का योगदान दिया! इंग्लैंड के ऑलराउंडर बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 46 रनों की तेज पारी खेली! इनका विकेट टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने लिया! टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आज डेब्यू करने वाले गेंदबाज राहुल चहर और शार्दुल ठाकुर, और हार्दिक पांड्या ने लिया! अंततः इंग्लैंड की टीम यह मैच हार गई, और सीरीज 2-2 की बराबरी पर रुक गई है! इस टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा! यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनो टीमें दो-दो मैच जीतकर सीरीज जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी!