भारतीय घरेलू टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल जो अब दुनिया की सबसे महंगी घरेलू क्रिकेट लीग बन चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 15 वा संस्करण सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। ऐसे में आईपीएल में सबसे ज्यादा बार विजेता मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 बार बन चुकी है। वहीं साल 2022 के आईपीएल की विजेता पहली बार आईपीएल में शामिल की गई गुजरात टाइटंस की टीम बनी। आई पी एल 2022 के दौरान एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड्स बने और नौजवान युवा खिलाड़ियों ने खूब नाम कमाया है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईपीएल के इतिहास में फेंकी गई गेंदबाजों द्वारा सबसे तेज गेंदों का जिक्र करेंगे।
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने वाले खिलाड़ी का नाम शॉन टेट है। शॉन टेट जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं, ने गेंदबाजी करते हुए 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। बतौर गेंदबाज आईपीएल में सबसे तेज गेम डालने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का शामिल है। लॉकी फर्गुसन साल 2022 की आईपीएल के दौरान 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालें। लॉकी फर्गुसन शॉन टेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन शॉन टेट का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम शामिल हो गया। उमरान मलिक आईपीएल 2022 के दौरान 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालें। इस सूची में चौथे नंबर पर नाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नोकिया का शामिल है। एनरिक नोकिया दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। पांचवी नंबर पर इस सूची में नाम एक बार फिर से एनरिक नोकिया का ही शामिल है। एनरिक नोकिया गेंदबाजी करते हुए 154.8 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं।
छठे नंबर पर इस सूची में नाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज डेल स्टेन का शामिल है। डेल स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आईपीएल के दौरान 154.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। डेल स्टेन आईपीएल से ही नहीं बल्कि क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर अलग-अलग टीमों से जुड़कर फ्रेंचाइजी टीम का गेंदबाजी आक्रमण सुधार रहे हैं। इस सूची में सातवें नंबर पर नाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तीसरे तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का शामिल है। कागिसों रबाडा अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर के दौरान 154.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं।
आने वाले समय में आईपीएल के दौरान इन सभी गेंदबाजों का रिकॉर्ड भी टूट सकता है, और कोई अन्य गेंदबाज इस सूची में सबसे पहले नंबर पर शामिल होगा। क्योंकि आई पी एल 2022 के दौरान तीन तेज गेंदबाजों के बीच इस रिकॉर्ड को तोड़ने की होड़ लगी थी। इसमें पहले तेज गेंदबाज का नाम लॉकी फर्गुसन, दूसरे तेज गेंदबाज का नाम ऊमरान मलिक और तीसरे तेज गेंदबाज का नाम एनरिक नोकिया है। लेकिन इन गेंदबाजों के अलावा शायद कोई अन्य गेंदबाज भी आए और इस रिकॉर्ड को ध्व’स्त कर इस सूची में सबसे पहले नंबर पर शामिल हो जाए। क्योंकि क्रिकेट के खेल में रिकॉर्ड बनते हैं, टूटने के लिए।
आई पी एल 2022 के दौरान सबसे तेज गेंद लॉकी फर्ग्यूसन ने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाले। लॉकी फर्ग्यूसन के पहले सबसे तेज गेंद उमरान मलिक 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाल चुके थे। ऐसे में उमरान मलिक के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़कर उसे उसी में सबसे पहले नंबर पर अपना नाम दर्ज कराया। आईपीएल 2022 के दौरान सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप टेन में ऊमरान मलिक का नाम 8 बार शामिल है। वही इस सूची में पहले और छठे नंबर पर लौकी फर्ग्यूसन का नाम शामिल है। शायद आने वाले दिनों में इस रिकॉर्ड को भी तोड़ कर कोई अन्य खिलाड़ी सूची में पहले नंबर पर पहुंच जाए।
ऊमरान मलिक और लौकी फर्गुसन के बीच गेंदबाजी तुलना किया जाए तो लौकी फर्गुसन की गेंदबाजी काफी सटीक है। लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी गेंदबाजी के ऊपर काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। वे फर्गुसन के मुकाबले काफी महंगे भी साबित हुए हैं। आई पी एल 2023 के दौरान भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तेज गेंद फेंकने का होर जरूर लगेगा और यह दर्शकों के लिए काफी मजेदार भी साबित होगा। ऊमरान मलिक को आईपीएल में मौका एक चो’टिल खिलाड़ी के जगह पर मिला था, और ऊमरान मलिक ने इस मौके का फायदा खूब उठाया।