Home India ऐसे 6 भारतीय बल्लेबाज जो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके...

ऐसे 6 भारतीय बल्लेबाज जो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं

भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुआत साल 1932 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड की टीम के खिलाफ किया था। भारतीय टीम को अपना पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 20 सालों तक इंतजार करना पड़ा था। भारतीय टीम अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 560 मुकाबले खेल चुकी है। इस दौरान भारतीय टीम को 166 मुकाबलों में जीत और 173 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही भारतीय टीम द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेले गए 220 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। साल 1932 से लेकर साल 2022 तक भारतीय टीम को एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी मिले। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे महान बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं।

सचिन तेंदुलकर (2058 चौके)- अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर वन पर नाम पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का शामिल है। सचिन तेंदुलकर अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर में भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मुकाबलों की 329 पारियों में 2058 चौके लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15921 रन शामिल है। सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी नंबर वन पर है।

राहुल द्रविड़ (1652 चौके)- टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर नाम राहुल द्रविड़ का शामिल है। पूर्व भारतीय क्रिकेट के मशहूर मध्यक्रम के बल्लेबाज और मौजूदा समय के भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 1652 चौके लगाए हैं। Rahul Dravid टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 163 टेस्ट मुकाबलों की 284 पारियों में 13265 रन भी बनाए हैं।

वीरेंद्र सहवाग (1219 चौके)- बात अगर दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाजों का किया जाए तो वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वीरेंद्र सहवाग भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर शामिल है। वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 103 टेस्ट मुकाबलों की 178 पारियों में कुल 1219 चौके लगाए हैं। वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8503 रन भी दर्ज है। मौजूदा समय में वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

वीवीएस लक्ष्मण (1135 चौके)- पूर्व भारतीय मध्यक्रम के सबसे ताकतवर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर शामिल है। बीबीएस लक्ष्मण भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 1135 चौके लगाए है। लक्ष्मण भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 124 मुकाबलों की 225 पारियों में 8781 रन भी बनाए हैं। VVS Laxman ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

सुनील गावस्कर (1016 चौके)- पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर का नाम भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवे नंबर पर शामिल है। सुनील गावस्कर अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 1016 चौके लगाए थे। सुनील गावस्कर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 125 मुकाबलों की 214 पारियों में कुल 10122 रन बनाए थे।

सौरव गांगुली (900 चौके)- भारतीय टेस्ट क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सौरव गांगुली का नाम छठे नंबर पर शामिल है। सौरव गांगुली अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 900 चौके लगाए थे। सौरव गांगुली के पीछे विराट कोहली मात्र चार चौकों से पीछे हैं। आने वाले दिनों में विराट कोहली सौरव गांगुली के इस रिकॉर्ड को तोड़कर छठे नंबर पर शामिल हो सकते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version