साल 2007 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 क्रिकेट स्कोर आईसीसी ने अपना तीसरा रूप मानते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल किया। ठीक इसी साल आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप का आयोजन शुरू किया और भारतीय टीम ने पहले संस्करण में जीत हासिल की थी। लेकिन पिछले 14 सालों से भारतीय टीम इस खिताब को दोबारा नहीं जीत पाई है। इस दौरान भारतीय टीम को साल 2014 की T20 के फाइनल मुकाबले में और साल 2016 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि भारतीय टीम ने T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन कई मौकों पर भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई है। आज इस न्यूज़ के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच टी-20 मुकाबलों का जिक्र करेंगे जिसमें भारतीय टीम ने सबसे कम रन बनाए हैं।
140 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2012)- आईसीसी द्वारा आयोजित T20 विश्व कप के साल 2012 के लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 140 रन ही बना पाई थी। टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इतने कम रन बनाए। इस मुकाबले में ऑल राउंडर पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन नहीं बना पाया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया था।
135 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2010)- साल 2010 के T20 वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपने पूरे 10 विकेट खोकर मात्र 135 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से नानेस और शॉन टेट ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे।
130 रन बनाम श्रीलंका (साल 2014)- साल 2014 के T20 का फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका टीम के साथ हुआ। इस मुकाबले मे विराट कोहली ने 70 रनों की पारी खेली थी। नुवान कुलासेकरा और लसिथ मलिंगा की कसी हुई गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई थी। श्रीलंकन टीम ने इस मुकाबले को 18 ओवर में अपने नाम कर लिया था, और खिताब भी जीता था।
118 रन बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2009)- साल 2009 में T20 वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका टीम से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में पांच विकेट के नुकसान पर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 118 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में जोहान बोथा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे।
79 रन बनाम न्यूजीलैंड (साल 2016)- सन 2016 के T20 विश्व कप के लीग मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने टी-20 इतिहास के सबसे छोटा स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम नागपुर में खेलते हुए महज 79 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम इस मुकाबले को 47 रनों से हारी थी।