Home Global अंडर-19 विश्व कप 2008 के ये 5 खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में...

अंडर-19 विश्व कप 2008 के ये 5 खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेंगे आमने-सामने

साल 2008 में हुए अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम का न्यूजीलैंड की टीम से हुआ था। उस समय भारतीय टीम की अगुआई कप्तान विराट कोहली कर रहे थे, जबकि न्यूजीलैंड की टीम की अगुवाई कप्तान केन विलियमसन। अंडर-19 विश्व कप 2008 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम जीत गई थी।

आज इस खबर के माध्यम से हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के नाम और उनके बारे में बताएंगे जो अंडर-19 विश्व कप 2008 के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हुए थे। यह सभी पांच खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलेंगे।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

विराट कोहली (Virat Kohli- India)- विराट कोहली की अगुवाई वाली अंडर-19 2008 की विश्व कप का खिताब भारतीय टीम जीती थी। अंडर-19 टूर्नामेंट में विराट कोहली ने अपना शानदार खेल दिखाया था और टीम को खिताब जिताया था। मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के साथ 18 जून से खेलेंगे।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja- India)- वर्ल्ड के बेहतरीन क्षेत्ररक्षक और ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार रविंद्र जडेजा मौजूदा समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। रविंद्र जडेजा अंडर-19 विश्व कप 2008 की टीम में भी शामिल थे, और अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए छह मुकाबलों में 10 विकेट चटकाए थे। जडेजा को होने वाले आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

ट्रेंट बौल्ट (Trent Boult- Newzeland)- न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से अंडर-19 टीम 2008 के खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप में ट्रेंट बौल्ट कुल पांच मुकाबलों में कुल 11 विकेट चटकाए थे। ट्रेंट बोल्ट का चयन न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में हुआ है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

केन विलियमसन (Kane Williamson- Newzeland)- मौजूदा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से अंडर-19 विश्व कप 2008 के कप्तान थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज केन विलियमसन कभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम में चयन हुआ है और वे टीम की कप्तानी भी करेंगे।

टीम साउथी (Team Southee- Newzeland)- न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टीम सऊदी अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। टीम सऊदी भी न्यूजीलैंड की तरफ से अंडर-19 विश्व कप 2008 का फाइनल मुकाबला खेल चुके हैं और सऊदी का चयन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भी किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version