Home Global जानें ऐसे 5 मोको के बारे में जब टेस्ट में टीम 500...

जानें ऐसे 5 मोको के बारे में जब टेस्ट में टीम 500 रन बनाकर भी टीम हार गई

टेस्ट क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाती है, तो उस टीम के मुकाबले के हारने के चांस बहुत कम हो जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से 400 रन बना लेती है, तो वह स्कोर सबसे बेहतरीन स्कोर माना जाता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर कोई टीम बड़ा स्कोर बनाती है, तो दूसरी टीम के ऊपर दबाव काफी ज्यादा बढ़ जाता है। टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई टीम 400 रन बनाकर मुकाबला हार जाती है, तो यह उस टीम का दुर्भा’ग्य है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है कि कोई टीम 400 से 500 रन बनाकर मुकाबला हारती है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कई बार हो चुका है। इस खबर के माध्यम से हम आपको टेस्ट क्रिकेट के ऐसे पांच मौकों के बारे में बताएंगे जब पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए और मुकाबले को हार गई।

वेस्ट इंडीज VS बंगलादेश साल 2012- साल 2012 में बांग्लादेश के ढाका में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 527 रन बनाई थी। बांग्लादेश की टीम ने भी पहले पारी में 556 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में मात्र 273 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम मात्र 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, और वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले को 77 रनों से जीत लिया।

इंडिया VS ऑस्ट्रेलिया साल 2003- साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर हुए चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने भी पहली पारी में 523 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त मिली थी। आस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 196 रन बना पाई। भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 230 रन बनाने थे। राहुल द्रविड़ के शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत गई।

आस्ट्रेलिया VS पाकिस्तान साल 1973- सन 1973 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 441 रन बनाए थे। पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी में 574 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम को 133 रनों की शानदार बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले की अपनी दूसरी पारी में 425 रन बनाए। 293 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में 200 रनों पर ऑल आउट होकर 92 रनों से मुकाबला हार गई।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया साल 1884- ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए, इस टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 586 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में मात्र 325 रन ही बना पाई, और इंग्लैंड की टीम को फॉलोऑन का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 437 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 177 रनों का टारगेट दिया। Australia team इस मुकाबले की चौथी पारी में मात्र 167 रन ही बना पाई और 10 रनों से मुकाबला हार गई।

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश साल 2017- साल 2017 में न्यूजीलैंड की सरजमी पर बांग्लादेश की टीम ने दो टेस्ट मैचों का सीरीज खेला था। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम के शाकिब अल हसन के 217 और कप्तान मुशफिकुर रहीम के शानदार 159 रनों की मदद से बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 595 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में पहली पारी में टॉम लैथम के शानदार 177 रनों की मदद से 539 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले की दूसरी पारी में मात्र 160 रन ही बना पाई।

पहली पारी के 56 रनों की बढ़त के साथ बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के लिए 217 रनों का लक्ष्य दी। न्यूजीलैंड की टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए ज्यादा ओवर नहीं मिले थे। लेकिन टीम के कप्तान केन विलियमसन मात्र 90 गेंद खेलते हुए 104 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version