सभी क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी और कप्तान मौजूद है। कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो प्लेयर के टाइम बेहतरीन कप्तान का जिम्मा भी उठा सकते हैं। यह बात हम सब बखूबी जानते हैं कि क्रिकेट के मैदान पर कप्तान का अहम रोल होता है। टीम की सभी जिम्मेदारी एक कप्तान के ऊपर ही होता है, यहां तक ही नहीं जीत का भी पूरा श्रेय कप्तान को ही मिलता है।
किसी भी मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए कप्तान जी जान से मेहनत करते हैं। बेहतर प्लेइंग इलेवन का चयन करना, मैदान पर हमेशा डटे रहना एक कप्तान का ही जिम्मेवारी होता है। कभी-कभी कप्तान के एक छोटी सी चूक के कारण टीम को हार का भी सामना करना पड़ता है। वर्तमान में भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद है जो भविष्य के बेहतर कप्तान बन सकते हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में –
वर्तमान के कप्तान से बेहतर 5 खिलाड़ी जो हो सकते हैं इनसे बेहतर कप्तान
रोहित शर्मा (India)- रोहित शर्मा के बारे में भला कौन क्रिकेट प्रेमी नहीं जानता होगा, वे भारतीय टीम के उप कप्तान हैं। रोहित भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट के कुल 10 मैच में कप्तानी किए हैं, जिसमें 8 मैचों में टीम को जीत दिलाए। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 19 T20 मैच भी खेली है जिसमें 15 मैच में जीत का खिताब टीम के नाम दर्ज़ हुआ, सिर्फ चार मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर हार या जीत दो बात तो हमेशा ही लगे रहती है। वनडे क्रिकेट की कप्तानी के दौरान 80.00 का जीत प्रतिशत 80 है, जबकि T20 क्रिकेट में जीत प्रतिशत 78.94 का है। इस रिकॉर्ड से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा विराट कोहली से भी बेहतर कप्तान बन सकते हैं।
स्टीव स्मिथ (Australia)- Australia टीम में स्टीव स्मिथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वे लेग स्पिनर के रूप में अपनी टीम में क्रिकेट कैरियर की शुरुआत किए थे लेकिन आज वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो कि काबिले तारीफ है। कुछ ही समय पहले की बात है बॉल टेंपरिंग के घटना से पहले स्टीव स्मिथ तीनों प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई कर रहे थे लेकिन इस घटना के वजह से उन्हें अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जितने भी मैच में कप्तानी किए हैं, सभी में अपनी टीम को सफलता दिलाए।वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान टीम पेन हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वनडे और टी-20 मैच में कप्तानी का जिम्मा एरोन फिंच का है। दोनों के सफलता से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टीव स्मिथ दोनों से बेहतर कप्तान हैं।
डैरेन सैमी (Westindies)- डैरेन सैमी वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम दो बार T20 विश्व कप जीत चुकी है। वर्ष 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज की टीम इनकी कप्तानी में T20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है, इसके बावजूद भी वर्तमान में वेस्टइंडीज के चयनकर्ता उन्हें अपनी टीम में भी नहीं शामिल कर रहे हैं। वर्तमान में वनडे और टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी का जिम्मा कीरोन पोलार्ड संभाल रहे हैं। वहीं टेस्ट में जेसन होल्डर टीम के कप्तान हैं। लेकिन यह दावे से कहा जा सकता है कि किरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर से डेरेन सैमी बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं।
मुश्फिकुर रहीम (Bangladesh)- अत्यंत तेज दिमाग के खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। टीम की कप्तानी करते समय इन्हें ज्यादा अनुभव नहीं था जिसकी वजह से इनके कप्तानी का रिकॉर्ड कुछ बेहतर नहीं बन पाया, लेकिन अगर वर्तमान में इन्हें बांग्लादेश टीम का कप्तान बनाया जाए तो यह सबसे बेहतर कप्तान साबित होंगे। वर्तमान में बांग्लादेश टीम के कप्तान मोमिनुल हक है, जबकि वनडे क्रिकेट मैच में नया कप्तान तमीम इकबाल बने हैं। अगर इन दोनों में कंपेयर किया जाए तो मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश टीम के लिए अत्यंत लाजवाब ऑप्शन है। उनकी कप्तानी में टीम सबसे ज्यादा 34 टेस्ट मैच, 37 वनडे और 23 टी20 मैच खेली है।
सरफराज अहमद (Pakistan)- पाकिस्तान टीम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बाबर आजम को ही अपना कप्तान बनाया है। देखा जाए तो इनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके बावजूद भी वे इतने अनुभवी नहीं बन पाए हैं। पाकिस्तानी टीम का सामना लगातार बांग्लादेश, अफगानिस्तान और बिना बड़े नाम वाली दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम के साथ हुआ है। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं इनका सामना अन्य कई बड़ी टीमों से भी हुआ है, लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता है। इससे यह साफ-साफ कहा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम को सरफराज अहमद से बेहतर कप्तान कोई और मिल ही नहीं सकता।