2011 के वनडे विश्व कप की विजेता भारतीय टीम 28 सालों के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विजेता बनी थी और साथ ही सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ था। सन 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी टीमों के पास एक से बड़े एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद थे। खासतौर पर भारतीय टीम के पास सचिन, सहवाग, धोनी और युवराज के जैसे बेहतरीन खिलाडी तो इंग्लैंड की टीम के पास एंड्रयू स्ट्रॉस और जोनाथन ट्रॉट जैसे महान खिलाड़ी भी मौजूद थे। साल 2011 के वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई महान खिलाड़ियों ने सन्यास का घोषणा कर दिया था। उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के भी कुछ खिलाड़ी मौजूद थे।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको साल 2011 के विश्व कप के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन खिलाड़ी थे लेकिन कभी भी आईपीएल नहीं खेल पाए।
एंड्रयू स्ट्रॉस (टीम इंग्लैंड)- एंड्रयू स्ट्रॉस जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक महान क्रिकेटर रह चुके हैं, ने साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के खिलाफ 158 रनों की बेहतरीन पारी खेले थे। एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। एंड्रयू स्ट्रॉस एक महान खिलाड़ी होने के साथ-साथ आईपीएल में कभी भी क्रिकेट नहीं खेल पाए। इस बात का मलाल एंड्रयू स्ट्रॉस को भी उनके पूरे जिंदगी भर रहेगा। क्योंकि साल 2011 के विश्व कप के दौरान एंड्रयू स्ट्रॉस की उम्र ज्यादा हो चुकी थी, और वे तुरंत सन्यास भी ले लिए थे।
जॉनाथन ट्रॉट (टीम इंग्लैंड)- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और जोनाथन ट्रॉट का जन्म दक्षिण अफ्रीका के शहर के टाउन में हुआ था। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे क्रिकेटर जॉनाथन ट्रॉट इंग्लैंड की टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले। जॉनाथन ट्रॉट भी इंग्लैंड की टीम के साल 2011 के विश्व कप के हिस्सा थे। एक महान बल्लेबाज होने के साथ-साथ जॉनाथन ट्रॉट कभी भी आईपीएल में क्रिकेट नहीं खेल पाए।
उपुल थरांगा (टीम श्रीलंका)- श्रीलंकाई टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज उपुल थरांगा साल 2011 के वनडे विश्वकप के दौरान श्रीलंकाई टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे। एक महान खिलाड़ी होने के साथ-साथ उपुल थरांगा भी आईपीएल में कभी भी क्रिकेट नहीं खेल पाए। श्रीलंकाई टीम के अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सनत जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, और नुवान कुलासेकरा के साथ-साथ लसिथ मलिंगा जैसे महान खिलाड़ी आईपीएल में लंबे समय तक क्रिकेट खेले, लेकिन उपुल थरंगा आईपीएल में शामिल नहीं हो पाए।
केविन ओ ब्रायन (टीम आयरलैंड)- सन 2011 की वनडे विश्व कप के दौरान आयरलैंड की टीम ने केविन ओ ब्रायन की बेहतरीन शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड की टीम को लीग मुकाबले में हराया था। इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन मात्र 50 गेंदों में शतकीय पारी खेले थे। केविन ओ ब्रायन ट्वेंटी-20 क्रिकेट के एक बेहतरीन क्रिकेटर थे, लेकिन अच्छे क्रिकेटर होने के साथ-साथ केविन ओ ब्रायन कभी भी आईपीएल में शामिल नहीं हो पाए।