भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। वे खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक शानदार कप्तान भी है। विराट कोहली ज्यादातर मौकों पर नव युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर खूब मौका देते हैं और उन को सफल बनाने में कोई क’सर नहीं छोड़ते। बतौर कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को सफलता के नए शिखर तक पहुंचाया है और कई सीरीज में टीम को जीत भी दिलाया है। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो विराट कोहली की कप्तानी में सफलता के नए शिखर पर पहुंचे-
यजुवेंद्र चहल- भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल सन 2014 में आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में खेलना शुरू किए थे। यजुवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल के शुरुआती सीजन में अपनी गेंदबाजी का प्रभाव छोड़ते हुए चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया और वे साल 2017 में भारतीय टीम में चुने गए। यजुवेंद्र चहल कई बार मीडिया के सामने भी यह बोल चुके हैं, कि मेरे सफलता का श्रेय विराट भैया को जाता है। चहल क्रिकेट खेलने से पहले चेस खेलते थे। यजुवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं।
जसप्रीत बुमराह- भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी की आन बान और शान जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालते हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था। लेकिन जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बने, विराट कोहली ने टेस्ट टीम में शामिल कर उन्हें खिलाया। जसप्रीत बुमराह भी अपने क्रिकेट कैरियर की सफलता का श्रेय विराट कोहली को दे चुके हैं। जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।
मोहम्मद शामी- भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2013 में किया था। मोहम्मद शमी अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में चो’ट से खूब परेशान हुए। लेकिन उसके बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखे और वे जसप्रीत बुमराह के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे प्रमुख गेंदबाज है। यहां तक ही नहीं मोहम्मद शामी साल 2019 के विश्व कप में 4 मुकाबले खेलते हुए 14 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे।
मोहम्मद सिराज- नौजवान युवा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज काफी कम समय में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। मोहम्मद सिराज आईपीएल में बेंगलुरु की टीम के तेज गेंदबाज है। आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए मोहम्मद सिराज को विराट कोहली ने टेस्ट टीम में शामिल किया था। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सिराज ने 9 मैच खेलते हुए 30 विकेट झटके हैं। सिराज अपनी किफायती गेंदबाजी का श्रेय कप्तान विराट कोहली को देते हैं।
देवदत्त पादिक्कल- बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल घरेलू क्रिकेट कर्नाटक की टीम से खेलते हैं। आईपीएल में देवदत्त पादिक्कल बेंगलुरु की टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। देवदत्त पादिक्कल आईपीएल 2020 की ऑक्शन में बेंगलुरु की टीम में शामिल हुए और वे अपनी सफलता का श्रेय विराट कोहली को देते हैं। विराट कोहली भी मीडिया के सामने ऐसा बयान दे चुके हैं कि देवदत्त पादिक्कल का खेल मैंने घरेलू क्रिकेट में देखा था उसके बाद अपनी टीम मैनेजमेंट को उन्हें खरीदने के लिए बोला था। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।