अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में शतक लगाना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। कई बार बल्लेबाज 99 रनों के स्कोर पर आउट होकर निराश और हताश दिखते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई बड़े बल्लेबाज है, जो न’र्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल खेलते हुए खिलाड़ियों के लिए शतक लगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जो शतक लगाने से चूके हैं। जब भी कोई बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 90 से 99 रनों के बीच आउट होता है, तो उस बल्लेबाज को नर्व’स नाइंटीज का शिकार बोला जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर के दौरान सबसे ज्यादा न’र्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे।
इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे पांच महान बल्लेबाजों के नाम बताएंगे, जो अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं।
रिकी पोंटिंग (13 बार)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज रिकी पोंटिंग अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में 13 बार न’र्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं। रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 71 शतक लगाए थे। ऐसे में अगर पोंटिंग 13 और शतक लगाने में कामयाब होते दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के नाम 94 शतक होता। 90 रन के स्कोर पर जाने के बाद खिलाड़ियों को काफी ज्यादा बेचैनी होने लगती है, इसलिए बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठते हैं।
जैक कैलिस (13 बार)- दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 13 बार न’र्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं। जैक कैलिस के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 62 शतकीए पारी मौजूद है। 62 शतक लगाने के साथ-साथ जैक कालिस गेंदबाजी करते हुए 565 विकेट भी चटकाए हैं। जैक कैलिस के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 25534 रन भी मौजूद है। अगर जैक कैलिस अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 13 और शतक लगाने में कामयाब होते, तो उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 75 शतक होते।
राहुल द्रविड़ (14 बार)- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 14 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे। राहुल द्रविड़ के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 48 शतक मौजूद है। अगर द्रविड़ भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान 14 और शतक लगाते तो उनके नाम 62 शतक मौजूद होते हैं। राहुल द्रविड़ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर में कुल 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 24000 से ज्यादा रन बनाए है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राहुल द्रविड़ अपनी सेवाएं भारतीय क्रिकेट टीम को दे रहे हैं।
एबी डिविलियर्स (14 बार)- दुनिया के मध्यक्रम के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 14 बार न’र्वस नाइंटीज के शिकार हो चुके हैं। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। एबी डिविलियर्स अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से ज्यादा मुकाबले खेलते हुए 20000 से ज्यादा रन बनाए थे। एबी डी विलियर्स के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज है, और उनका टूटना भी काफी मुश्किल है।
सचिन तेंदुलकर (28 बार)- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 28 बार न’र्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे। सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक मौजूद है। ऐसे में सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 28 और शतक लगाने में कामयाब होते तो, उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 128 शतक मौजूद रहते। सचिन अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 600 से ज्यादा मुकाबले खेलते हुए 34000 से ज्यादा रन बनाए हैं।