क्रिकेट में ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ देखा गया है, कि वे अपने छोटे से क्रिकेट कैरियर के दौरान धमाकेदार क्रिकेट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाते हैं और एक समय के बाद बिना किसी कारण के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देते हैं। इन खिलाड़ियों को केवल अपना पैशन फॉलो करना रहता है, और एक लिमिटेड समय तक क्रिकेट खेलकर अपना शौक पूरा करना रहता है। हालांकि ऐसे खिलाड़ी क्रिकेट को कभी छोड़ नहीं पाते और एक समय के बाद जब यह खिलाड़ी संन्यास लेते हैं, तो क्रिकेट से जुड़े रहते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे 4 बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो एक लिमिटेड समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाए और सफल क्रिकेटर बने।
इरफान पठान- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ऐसे खिलाड़ियों में से हैं, जिनका क्रिकेट कैरियर ज्यादा लंबा नहीं चला। लेकिन अपने छोटे से क्रिकेट कैरियर के दौरान इरफान पठान एक सफल क्रिकेटर के रूप में अपना पहचान बनाए। इरफ़ान पठान अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में लगभग 173 मैच खेलते हुए कुल 301 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान के बल्ले से कुल 2821 रन भी निकले। इरफान पठान क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लीजेंड क्रिकेट में क्रिकेट खेलते हैं, और साथ ही कमेंट्री का काम करते हैं।
सोहेल तनवीर- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर अपने अलग बॉलिंग एक्शन के लिए जाने जाते थे। लंबे कद के पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहेल तनवीर के पास काफी तेज गति से गेंदबाजी करने का क्षमता था। सोहेल तनवीर एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज भी रह चुके हैं, लेकिन उनका क्रिकेट क्रिक्रेट ज्यादा लंबा नहीं चला। सोहेल तनवीर पाकिस्तानी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 121 मुकाबले खेलते हुए 130 विकेट चटकाए थे। सोहेल तनवीर पाकिस्तानी टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पदार्पण करते हुए अच्छा क्रिकेट खेले थे, लेकिन वे ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाए।
शॉन टेट- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे तेज गति से गेंद डालने वाले गेंदबाज शॉन टेट के पास लगातार 150 किलोमीटर से अधिक की स्पीड से गेंद डालने की क्षमता थी। कई बार शॉन टेट की गेंद की बल्लेबाज खेलने से कतराते थे। शोएब अख्तर के बाद शॉन टेट ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गति से गेंदबाज गेंद फेंक चुके हैं। शॉन टेट अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कुल 59 मुकाबले खेलते हुए 95 विकेट चटकाए थे। शॉन टेट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल कर बहुत ही कम समय में खूब नाम कमाए थे।
रिकार्डो पावेल- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रिकार्डो पावेल ने जब कैरेबियाई टीम के लिए अपना पदार्पण मुकाबला खेला उसके बाद उनका क्रिकेट करियर हवाई जहाज की तरह आसमान में भागा। लेकिन उनका क्रिकेट कैरियर जिस तेज गति से आगे बढ़ा उतनी ही तेज गति से नीचे भी आया। रिकार्डो पावेल का क्रिकेट कैरियर ज्यादा दिनों तक नहीं चला और कोई मात्र वेस्टइंडीज की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए 109 वनडे मुकाबले खेलते हुए 2085 रन बना पाए। हालांकि रिकार्डो पावेल के पास इतनी क्षमता थी कि वें 350 मुकाबले आराम से खेल लेते।