भारत की क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के नए नवेले कप्तान और टीम के सलामीक्रम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा का मौजूदा समय में हल्ला बोल रहा है। भारतीय टीम के मौजूदा समय के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज की बात किया जाए, तो उन सबमें सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का ही आएगा। हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का फुल टाइम कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा का बल्ला पिछले कुछ समय से खूब रन बना रहा है। पिछले तीन-चार सालों से रोहित शर्मा लगातार भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना रहे हैं। इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा द्वारा खेली गई, साल 2021 की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों का जिक्र करेंगे।
भारत बनाम इंग्लैंड (127 रन)- साल 2021 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर फास्टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने गई थी। इस इस सीरीज का चौथा मुकाबला द ओवल के मैदान पर खेला गया था। चौथे मुकाबले की दूसरी पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी, भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव था। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 256 गेंदों का सामना करते हुए 127 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेले थे। रोहित शर्मा की इस लाजवाब पारी के चलते भारतीय टीम इंग्लैंड टीम को 368 रनों का लक्ष्य सामने रखी, और भारतीय टीम इस मुकाबले को 157 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही थी।
भारत बनाम इंग्लैंड (161 रन)- सन 2021 में भारतीय टीम सबसे ज्यादा इंग्लैंड टीम के साथ ही मुकाबले खेली है। सन 2021 में इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय सरजमीं पर आई थी। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 231 गेंदों का सामना करते हुए 161 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 18 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले थे। भारतीय टीम इस मुकाबले को 317 रनों के बड़े अंतर से जीती थी।
भारत बनाम इंग्लैंड (83 रन)- इंग्लैंड की सरजमीं पर बल्लेबाजी करना भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा इम्तिहान होता है। लेकिन साल 2021 में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस इम्तिहान को काफी अच्छे तरीके से पास किया है। इंग्लैंड टीम के खिलाफ हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की बेहतरीन पारी खेले थे। रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी के बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले को 151 रनों से जीती थी।
भारत बनाम इंग्लैंड (64 रन)- जब इंग्लैंड की टीम साल 2021 में फर्स्ट T20 मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय सरजमीं पर आई थी, तो इस सीरीज का पांचवां मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 2 विकेट होते हुए 224 रन बनाए थे। रोहित शर्मा इस मुकाबले में मात्र 34 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेले थे। रोहित शर्मा अपनी इस पारी के दौरान 5 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके लगाए थे। अंततः भारतीय टीम इस मुकाबले को 36 रनों से जीती थी।
भारत बनाम अफगानिस्तान (74 रन)- साल 2021 के T20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। भारतीय टीम लीग मुकाबलों को हार कर पहले ही बाहर हो गई थी। इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का एक मुकाबला अफगानिस्तान की टीम के साथ खेला गया था। अफगानिस्तान टीम के खिलाफ रोहित शर्मा 74 रनों की पारी खेले थे। रोहित शर्मा अपनी इस पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए थे। शर्मा जी इस पारी में 8 ताबड़तोड़ चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। अंततः भारतीय टीम इस मुकाबले को 66 रनों से जीती थी।
रोहित शर्मा की मौजूदा उम्र 34 साल की है, और आने वाले दिनों में रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन फिटनेस की वजह से और ही बेहतरीन पारियां खेलेंगे। Rohit Sharma मौजूदा समय के भारतीय टीम के ही नहीं बल्कि दुनिया के भी सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज है। रोहित शर्मा जैसा कोई और बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं कर पाता है। आने वाले 4 से 5 सालों तक रोहित शर्मा आसानी से बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। मौजूदा समय में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं।