अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विकेट लेना किसी भी गेंदबाज का ख्वाब होता है। विकेट लेने के साथ अगर कोई गेंदबाज बल्लेबाज को आउट करता है, तो वह बात बहुत मायने रखती है। कोई भी टीम मैनेजमेंट अपने बेहतरीन गेंदबाजों से शुरुआती ओवर करवाते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी गेंदों से सबसे ज्यादा बार सलामी बल्लेबाजों का विकेट चटकाया हैं।
जवागल श्रीनाथ – (122 विकेट) – पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ वनडे क्रिकेट में 122 बार सलामी बल्लेबाजों का विकेट चटकाए हैं। सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाजों का विकेट चटकाने वाली गेंदबाजों की सूची में श्रीनाथ का पहला स्थान हैं। जवागल श्रीनाथ भारतीय टीम की तरफ से 229 वनडे मुकाबले खेलते हुए 315 विकेट चटकाए हैं।
जहीर खान – (92 विकेट) – पूर्व भारतीय रिवर्स स्विंग गेंदबाज जहीर खान इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। जहीर खान ने अपने क्रिकेट कैरियर में भारतीय टीम की तरफ से कुल 200 वनडे मुकाबले खेले हैं, और इस बीच हुए 282 विकेट चटकाए हैं। जहीर खान ने वनडे क्रिकेट 92 में सलामी बल्लेबाजों को आउट किया है।
अजीत आगरकर – (87 विकेट)- भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर अपने क्रिकेट कैरियर में कुल 87 बार सलामी बल्लेबाजों का विकेट चटकाए हैं। इस सूची में अजीत अगरकर तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। अजीत आगरकर भारतीय टीम की तरफ से कुल 191 मैच खेलते हुए 288 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं।
कपिल देव – (80 विकेट)- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव इस सूची में चौथे नंबर पर शामिल हैं। कपिल देव अपने वनडे क्रिकेट कैरियर में कुल 80 बार ओपनर बल्लेबाजों का विकेट चटकाए हैं। कपिल देव भारतीय टीम की तरफ से कुल 225 वनडे मुकाबले खेलते हुए 253 विकेट चटकाए हैं।
इरफान पठान – (70 विकेट) – पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी और स्विंग गेंदबाज इरफान पठान एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी थे। इरफान पठान सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाजों को आउट करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। इरफान पठान कुल 70 बार सलामी बल्लेबाजों का विकेट चटकाए हैं। इरफान पठान भारतीय टीम की तरफ से कुल 120 वनडे मुकाबले खेलते हुए 173 विकेट चटकाए हैं।