क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय प्रारूप टेस्ट क्रिकेट खेलना लगभग सभी खिलाड़ियों का सपना रहता है। मौजूदा समय के वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल भारतीय रविंद्र जडेजा, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और बांग्लादेश के साकिब अल हसन का नाम शुमार है। क्रिकेट में हर 1 साल बहुत सारे नए खिलाड़ी आते हैं और अपना नाम रोशन करते हैं।
एक ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होता हैं, क्योंकि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ही गेंदबाजी कर सकता है, बल्लेबाजी कर सकता है, और क्षेत्ररक्षण कर सकता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे पांच खेल ऑलराउंडर खिलाड़ियों के नाम और उनके बारे में बताएंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट लेकर पांच से ज्यादा शतकीय पारी खेल चुके हैं।
रविचंद्रन अश्विन – मौजूदा समय में भारतीय टीम के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस सूची में पांचवे नंबर पर मौजूद हैं। हालांकि आने वाले दिनों में रविचंद्रन अश्विन इस सूची में ऊपर जा सकते हैं। रविचंद्र अश्विन भारतीय टीम के लिए कुल 79 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 410 विकेट चटका चुके हैं। साथ ही रवि अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए 5 शतक और 11 अर्धशतकिए पारी खेल चुके है। रवि अश्विन ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2656 रन बनाए हैं।
डेनियल विटोरी – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के गेंदबाज डेनियल विटोरी का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। डेनियल विटोरी न्यूजीलैंड टीम के लिए 113 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 365 विकेट चटकाए हैं। डेनियल विटोरी ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 23 अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 4531 रन बना चुके हैं।
इमरान खान – पाकिस्’तानी टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी इमरान खान का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इमरान ने अपनी कप्तानी में टीम को साल 1992 का वनडे विश्व कप जिताया हैं। इमरान अपने देश के लिए 88 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 362 विकेट चटकाए हैं। इमरान ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 18 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं।
कपिल देव – पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। कपिल देव ने अपनी कप्तानी में साल 1983 में भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप जिताया था। कपिल देव भारतीय टीम के लिए 131 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 400 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वही वे बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 शतक और 27 अर्धशतकीय पारी खेले हैं। कपिल देव भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बना चुके हैं।
इयान बाथम – इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और खिलाड़ी इयान बाथम का नाम इस सूची में पहले नंबर पर मौजूद हैं। इयान बाथम इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 102 मुकाबले खेलते हुए 383 विकेट चटकाए हैं। साथ ही अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए 14 शतक और 22 अर्धशतकिय पारी खेल चुके हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को कई बार इयान बॉथम ने अपनी ऑलराउंडर खेल की वजह से जीत दिलाई हैं।