Home Global ऐसे पांच क्रिकेटर जो काफी देर से अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत...

ऐसे पांच क्रिकेटर जो काफी देर से अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि खिलाड़ी ज्यादा उम्र में शामिल होकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इन खिलाड़ियों को छोटी उम्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किए जाने की वजह से मौका नहीं मिल पाया और जब इनकी उम्र लगभग 30 साल की हुई, तब इन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में मौका मिला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाड़ियों के साथ ऐसा भी हुआ है, कि जब यह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तब चयनकर्ता उन्हें जगह नहीं दे पाते और जब उनकी उम्र ढल जाती है, तब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिलता है। इसका जीता जागता उदाहरण भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको चार खिलाड़ियों के बारे में बताएं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी लेट डेब्यू किए और अच्छा प्रदर्शन किए हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

माइकल हसी- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में से एक मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल हसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 30 साल की उम्र में अपना डीपी मुकाबला खेले थे। माइकल हसी इतनी लंबी उम्र के बाद रिव्यू करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 79 टेस्ट मुकाबला, 185 वनडे मुकाबला और 38 T20 मुकाबले खेले। Michael Hansi आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टीम के लिए 59 मुकाबले खेलते हुए 1977 रन बनाए थे। मौजूदा समय में माइकल हसी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बल्लेबाजी कोच है।

सूर्य कुमार यादव- मौजूदा समय के T20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव पिछले 10 सालों से घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सूर्य कुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम में लगभग 30 साल की उम्र में डेब्यू करने का मौका मिला। इस मौके का फायदा सूर्यकुमार यादव ने बखूबी उठाया और महज 1 साल के अंदर T20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए। सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के T20 क्रिकेट ही नहीं बल्कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए मध्यक्रम के प्रबल बल्लेबाजों के दावेदार में शामिल हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट का कैप जल्दी मिल सकता है।

सईद अजमल- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के खब्बू स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। सईद अजमल को उनकी गेंदबाजी स्टाइल के चलते बल्लेबाजों को खेलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। सईद अजमल साल 2009 में पाकिस्तानी टीम के द्वारा T20 वर्ल्ड कप जीतने में काफी बड़ा योगदान किया था। बाद में सईद अजमल को उनकी खराब गेंदबाजी एक्शन के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया गया और सईद अजमल का क्रिकेट कैरियर भी खत्म हो गया।

केदार जाधव- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव को 29 साल की उम्र के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला था। केदार जाधव साल 2014 में भारतीय टीम के लिए पहलाद अभी मुकाबला खेले और सन 2020 में उनका क्रिकेट कैरियर समाप्त हो गया। 6 साल के पीरियड में केदार जाधव भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 73 वनडे मुकाबले खेलते हुए 1389 रन बनाए। T20 क्रिकेट टीम के लिए केदार जाधव 9 मुकाबले खेलते हुए 122 रन बनाए। केदार जाधव को बाद में उनकी खराब प्रदर्शन होने के चलते ही टीम से बाहर होना पड़ा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version