अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी टीम के सफल होने के पीछे उस टीम के कप्तान के साथ-साथ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का योगदान काफी बड़ा होता है। किसी भी बड़े मुकाबले को जीतने के लिए टीम के कप्तान का योगदान काफी ज्यादा बढ़ जाता है। एक कप्तान के साथ टीम का कोच ही टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन करते है। साथ ही टीम का कप्तान घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर भी काफी पैनी नजर बनाए रखते हैं। अगर कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करता है, तो कप्तान चयनकर्ताओं से बात करे उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर खूब मौके देते हैं। किसी भी महान खिलाड़ी की सफलता के पीछे उस खिलाड़ी के पसंदीदा कप्तान का हाथ बहुत बड़ा रहता है।
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान कई भारतीय खिलाड़ी सफल हुए। टीम का कप्तान ही मुकाबले की पूरी प्लानिंग करता है। कप्तान के ऊपर टीम की पूरी जिम्मेवारी रहती है। ऐसे में टीम को आगे बढ़ाने में कप्तान का रोल काफी अहम रहता है। खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें क्रिकेट का गुण सीखाने में कप्तान का योगदान काफी बड़ा रहता है। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे पांच महान कप्तानों के बारे में बात करेंगे जिनका दिमाग एक ऑनलाइन काम करने वाला कंप्यूटर से भी काफी तेज चलता था।
रिकी पोंटिंग- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे इंटेलिजेंट कप्तान का नाम रिकी पॉन्टिंग है। रिकी पोंटिंग एक महान कप्तान होने के साथ-साथ एक धमाकेदार बल्लेबाज भी थे। रिकी पोंटिंग का का दिमाग क्रिकेट के मैदान पर कंप्यूटर से भी तेज चलता था। वे अपनी कप्तानी के दौरान एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए थे। Ricky Ponting ऑस्ट्रेलियाई टीम को 48 टेस्ट मुकाबलों में जीत दिलाए थे। वही वनडे क्रिकेट में रिकी पोंटिंग बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 150 मुकाबले जीते थे। T20 क्रिकेट में रिकी पोंटिंग 7 मुकाबले जीत पाए थे। वें अपनी कप्तानी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप भी जिताए था।
महेंद्र सिंह धोनी- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के बाद सबसे चतुर कप्तान थे। धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम को सभी विश्व कप में जीत दिलाए है। Mahendra Singh Dhoni ने बतौर कप्तान भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में 27 मुकाबलों में जीत दिलाया है। वही T20 क्रिकेट में धोनी 42 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत दिलाए है। वनडे क्रिकेट टीम के लिए भी महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार रहा था।
इयोन मोरगन- इंग्लैंड क्रिकेट टीम मध्यक्रम के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक इयोन मोरगन का नाम सबसे चतुर कप्तानों में तीसरे नंबर पर लिया जाता है। इयोन मोरगन ने अपनी कप्तानी के दौरान इंग्लैंड की टीम को साल 2019 का विश्व कप जिताया था। इयोन मोरगन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम एक बार टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला हार चुकी है। वनडे क्रिकेट टीम के लिए इयोन मोरगन इंग्लैंड टीम के लिए कप्तानी करते हुए 70 मुकाबलों में जीत हासिल किए है।
ग्रीम स्मिथ- दुनिया के सबसे चतुर कप्तानों की सूची में दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ का नाम चौथे नंबर पर लिया जाता है। ग्रीम स्मिथ अपनी कप्तानी के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक भी विश्वकप तो नहीं जीता पाए, लेकिन अपनी कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते सबका मन मोह लिए थे। ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका की टीम को टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 53 मुकाबलों में जीत दिलाए है। वही वनडे क्रिकेट में 91 मुकाबलों में जीत दिलाए है। T20 क्रिकेट में भी ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए 18 मुकाबले जीते हैं।
स्टीव वा- दुनिया के सबसे चतुर कप्तानों की सूची में पांचवा नाम स्टीव वा का शामिल है। स्टीव वा ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे सबसे सफल कप्तान रह चुके हैं। रिकी पोंटिंग अपने क्रिकेट कैरियर का डेब्यू स्टीव वा के कप्तानी के दौरान किए थे। स्टीव वा अपनी कप्तानी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे एकदिवसीय का विश्व कप जीता चुके हैं। स्टीव वा अपनी कप्तानी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट क्रिकेट में 41 मुकाबले जिताए है। वही वनडे क्रिकेट में स्टीव वा ऑस्ट्रेलियाई टीम को 67 मुकाबलों में जीत दिलाए है।