ये हैं वे 5 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछ्ले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया

2708
ये हैं वे 5 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछ्ले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया 5 best test cricket batsman

टेस्ट क्रिकेट- क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप है। टेस्ट क्रिकेट में 5 दिनों तक गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रारूप टेस्ट क्रिकेट को लगभग विश्व की सभी टीमें खेलती हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में कई सारे खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो बल्लेबाजी करने के लिए एक बार क्रीज पर उतर जाते हैं, तो सामने वाली टीम के गेंदबाजों का पसीना छूट जाता है, उस बल्लेबाज को आउट करने में।

जाने ऐसे 8 बल्लेबाजों की जोड़ियों के नाम जिन्होंने क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाया है 8 cricketers pairs of century

टेस्ट क्रिकेट के 5 दिनों के खेल में प्रतिदिन 90 ओवर का खेल खेला जाता है और कुल 5 दिन मिलाकर सारे 450 ओवर्स का खेल होता है। क्रिकेट के बहुत सारे दिग्गजों का मानना है, कि क्रिकेट में कितने ही प्रारूप आए, लेकिन टेस्ट क्रिकेट का वजूद हमेशा बरकरार रहना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज को सेट होने के लिए कई गेंदें खेली पड़ती है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट कोई मायने नहीं रखती लेकिन बड़ी पारियां खेलने के साथ ही बल्लेबाजों की औसत काफी अच्छी रहती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको टेस्ट क्रिकेट के ऐसे पांच बल्लेबाजों के नाम बताएंगे जो बल्लेबाजी करते हुए पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा गेंद खेले है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

जो रूट (Joe Root- 9436 गेंदे)- इंग्लैंड के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट का नाम इस सूची में सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। दाएं हाथ के बल्लेबाज और कप्तान जो रूट पिछले 5 सालों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए काफी रन बनाए हैं। 5 सालों में जो रूट इंग्लैंड के लिए 117 टेस्ट क्रिकेट की परियों में 9430 गेंदे खेल चुके हैं। 30 वर्षीय जो रूट इंग्लैंड टीम के लिए अब तक कुल 105 मुकाबले खेलते हुए 20 शतकीय और 49 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 8714 रन बनाए हैं। जो रूट अपने टेस्ट कैरियर में कुल 15933 गेंद खेल चुके हैं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

चेतेश्वर पुजारा (Chateswar Pujara- 8981 गेंदे)- भारतीय टीम की मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए चेतेश्वर पुजारा राहुल द्रविड़ की कमी नहीं खलने दिए हैं। संकट मोचन चेतेश्वर पुजारा पिछले 5 सालों में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट की 86 पारियों में 8981 गेंद खेल चुके हैं। 33 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 85 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 6244 रन बनाए हैं। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने18 शतकीय और 29 अर्धशतकीय परियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा अब तक कुल 13904 वनडे खेल चुके हैं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

विराट कोहली (Virat Kohli- 7475 गेंदे)- भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। रन मशीन विराट कोहली 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट की 81 पारियों में कुल 7455 गेंदों का सामना किए हैं। 32 वर्षीय विराट कोहली अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 91 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 27 शतकीय और 25 अर्धशतकीय परियों की मदद से 7490 रन बना चुके हैं। विराट कोहली अपने टेस्ट कैरियर में कुल 13112 गेंद खेल चुके हैं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

अजहर अली (Azhar Ali- 7230 गेंदे)- पाकिस्तानी टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज अजहर अली का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। हालांकि अजहर अली मौजूदा समय में केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं और पाकिस्तानी टीम के लिए अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखे हैं। अली टेस्ट क्रिकेट में पिछले 5 सालों में 78 पारियों में कुल 7230 गेंद खेल चुके हैं। 36 वर्षीय अजहर अली पाकिस्तानी टीम के लिए अब तक कुल 87 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 6579 रन बना चुके हैं। इस दौरान अजहर अली के बल्ले से 18 शतकीय और 33 अर्धशतकिए पारी निकली है। अली अब तक टेस्ट क्रिकेट में 15683 गेंदों का सामना कर चुके हैं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

स्टीव स्मिथ (Steve Smith- 6988 गेंद)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में नाम मशहूर स्टीव स्मिथ पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद है। स्टीव स्मिथ 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट की 64 पारियों में 6988 गेंद खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 77 मुकाबले खेलते हुए 7546 रन बनाए हैं। 32 वर्षीय स्टीव स्मिथ लेटेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 27 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर में कुल 13680 गेंद खेल चुके हैं।