Home India कौन हैं वे 5 भारतीय गेंदबाज, जिन्होंने विदेशी सरजमी पर टेस्ट क्रिकेट...

कौन हैं वे 5 भारतीय गेंदबाज, जिन्होंने विदेशी सरजमी पर टेस्ट क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट 5 best Indian bowler

पिछले एक दशक से भारतीय गेंदबाजों का विश्व क्रिकेट पर दबदबा बढ़ चुका है। चाहे जितने भी तेज गेंदबाज हो या स्पिन गेंदबाज खिलाड़ी, क्रिकेट के सभी प्रारूप में अपनी धमाकेदार प्रदर्शन लगातार कर रहे हैं। भारतीय सरजमीं के साथ-साथ विदेशी सरजमीं पर भी खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। जिसकी बदौलत भारतीय टीम बुलंदियों की शिखर पर पहुंच रही है।

17 रन पर गिर गए थे 5 विकेट, नहाना छोड़ कर बैटिंग के लिए गए इस भारतीय कप्तान ने खेली धमाकेदार पारी. Kapil Dev Best Cricket Innings

जब भी कोई गेंदबाज क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर विकेट चटकाता है, तो उसकी काफी तारीफ होती है। भारतीय पिच की तुलना में विदेशी सरजमीं की पिच काफी अलग रहती है। हवा के रुख के साथ विदेशी सरजमीं पर पिच अपना रंग बदलती है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच भारतीय गेंदबाजों के नाम बताएंगे, जो विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं।

हरभजन सिंह (152 विकेट)- भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में मशहूर हरभजन सिंह इस सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद है। अपनी फिरकी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान करने वाले हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए 87 टेस्ट क्रिकेट की परियों में 152 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही हरभजन सिंह अपनी गेंदबाजी के बदौलत कई रिकॉर्डस अपने नाम किए हैं। 40 वर्षीय दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने 7 बार विदेशी सरजमीं पर 5 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट चटकाए हैं।

इशांत शर्मा (200 विकेट)- भारतीय टेस्ट टीम के फर्स्ट चॉइस गेंदबाज इशांत शर्मा इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। इशांत शर्मा विदेशी सरजमीं पर खेले गए 61 मुकाबलों की 107 पारियों में कुल 200 विकेट चटकाए हैं। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा विदेशी सरजमीं पर कुल 9 बार पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। इशांत शर्मा भारतीय टीम के लिए अब तक 102 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 304 विकेट चटका चुके हैं।

जहीर खान (207 विकेट)- पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जाहिर खान का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। जहीर खान का अन्य भारतीय गेंदबाजों की तुलना में विदेशी सरजमीं पर काफी अच्छा रिकॉर्ड है। जहीर खान ने विदेशी सरजमीं पर 54 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 207 विकेट चटकाए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 8 बार विदेशी सरजमीं पर पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है। भारतीय टीम के लिए 92 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए जाहिर खान ने 311 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं।

कपिल देव (215 विकेट)- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। अपनी कप्तानी में कपिल देव ने भारतीय टीम को 1983 का वर्ल्ड कप जिताया था। कपिल देव भारतीय टीम के लिए विदेशी सरजमीं पर 66 शेष मुकाबले खेलते हुए 215 विकेट चटकाए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कपिल देव कुल 12 बार विदेशी सरजमीं पर पांच से ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किए हैं। कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए 131 इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 434 विकेट चटकाए हैं।

अनिल कुंबले (269 विकेट)- पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। साथ ही अनिल कुंबले विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। अनिल कुंबले विदेशी सरजमीं पर 69 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 269 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए हैं। अनिल कुंबले विदेशी सरजमीं पर 10 बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा किए हैं। अनिल कुंबले भारतीय टीम के लिए 132 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 619 विकेट अपने नाम किए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version