अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जब भी कोई मुकाबला खेला जाता है, तो उस मुकाबले के दौरान कुछ ना कुछ नए और बेहतरीन रिकॉर्ड बनते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों द्वारा कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बने हैं, जिनका टूटना बहुत ही मुश्किल है। इस खबर के माध्यम से हम आपको ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा द्वारा बनाए गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे 4 बेहतरीन रिकॉर्ड्स का जिक्र करेंगे, जिन रिकॉर्ड्स की तोड़ पाना आस्ट्रेलिया की टीम के गेंदबाजों के लिए काफी कठिन काम है। ग्लेन मैकग्रा अपने समय की दुनिया के सबसे धाकड़ खिलाड़ी थे। उनके आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाते थे। खास तौर पर ग्लेन मैकग्रा को लंबे कद के होने का फायदा सबसे ज्यादा मिलता था।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करना- इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन मैकग्रा गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज माइकल एथर्टन को कुल 19 बार आउट किया है। यह किसी भी गेंदबाज के द्वारा किसी एक टीम के बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट किए जाने के रिकॉर्ड में सबसे नंबर वन स्थान पर है। ग्लेन मैकग्रा के बाद दूसरे नंबर पर इस सूची में स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कुल 14 बार आउट किया है।
एक दिवसीय वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाना- अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम का नाम ऑस्ट्रेलिया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के दौरान सबसे ज्यादा 71 विकेट चटकाया है। ग्लेन मैकग्रा द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना है, किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं है। क्यूंकि इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गेंदबाज को कम से कम तीन से चार वर्ल्ड कप खेलना पड़ेगा। ग्लेन मैकग्रा के नाम बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क 49 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज द्वारा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाना- ग्लेन मैकग्रा के द्वारा बनाए गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड को तोड़ पाना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल काम है। ग्लेन मैकग्रा के नाम अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 381 विकेट दर्ज है। ग्लेन मैकग्रा के बाद दूसरे नंबर पर सूची में ब्रेट ली का नाम शामिल है। ब्रेट ली 380 विकेट अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान चटकाए थे। ग्लेन मैकग्रा जब वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी करते थे, तब विपक्षी टीम के बल्लेबाज ड’र कर बल्लेबाजी करते थे।
बातौर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाना- अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बातौर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी का नाम ग्लेन मैकग्रा है। ग्लेन मैकग्रा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए कुल 563 विकेट चटकाए थे। उनके बाद दूसरे नंबर पर इस सूची में मिचेले स्टॉक का नाम शामिल है। मिचेले स्टॉक इस सूची में 282 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं तीसरे नंबर पर सूची में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान कमिंस 197 विकेट के साथ बने हुए हैं।