मौजूदा समय में क्रिकेट का चलन पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ चुका है। खासतौर पर युवाओं में आईपीएल के शुरू होने के बाद क्रिकेट का क्रेज काफी धमाल मचा रहा है। युवा खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट एक शब्द ही नहीं, बल्कि उनके लिए जुनून बन चुका है। खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट उनके जिंदगी का काफी अहम हिस्सा बन चुका है। भारत में जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है, नौजवान खिलाड़ियों को आईपीएल के वजह से भारतीय टीम में मौके मिलना शुरू हो चुका है। कोई भी खिलाड़ी अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उस खिलाड़ी को भारतीय टीम के चयनकर्ता टीम में जगह जरूर दिलाते हैं।
मौजूदा समय में अगर किसी बच्चे को थोड़ा सा भी क्रिकेट खेलने का शौक है, तो वह बच्चा बड़ा होकर भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने का सपना जरूर देखता है। अगर किसी नौजवान बच्चे को क्रिकेट खेलने का शौक रहता है, तो वह बच्चा बचपन से ही क्रिकेट की प्रैक्टिस करता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे कुछ महान खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारतीय रणजी क्रिकेट टीम के लिए काफी मुकाबले खेले, लेकिन आज तक एक भी रणजी ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत पाए। यह सभी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कई बड़े खिताब जीत चुके हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने क्रिकेट कैरियर का पहला घरेलू मुकाबला साल 1981 में हैदराबाद की टीम की तरफ से रणजी क्रिकेट में खेले थे। लगभग 20 साल के क्रिकेट कैरियर के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपनी रणजी टीम के साथ एक भी क्रिकेट खिताब नहीं जीत पाए। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन 99 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 22 शतकीय पारी खेले थे। मोहम्मद अजहरुद्दीन काफी लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए एक बार भी रणजी क्रिकेट का खिताब नहीं जीत पाए थे।
वीवीएस लक्ष्मण- भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बीबीएस लक्ष्मण अपने इस क्रिकेट कैरियर का शुरुआत साल 1996 में किए थे। वीवीएस लक्ष्मण साल 1993 में हैदराबाद की टीम के लिए पहली बार रणजी क्रिकेट खेले थे। वीवीएस लक्ष्मण साल 1993 से लेकर साल 2012 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में अपना जौ’हर दिखा चुके हैं। VVS Laxman अपने रणजी क्रिकेट कैरियर में 5000 से ज्यादा रन बना चुके थे, लेकिन एक बार भी अपनी टीम के लिए खिताब नहीं जीत पाए।
युवराज सिंह- भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह अपने समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रह चुके हैं। युवराज सिंह की बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम साल 2007 का T20 विश्व कप और साल 2011 का वनडे एकदिवसीय का विश्व कप जीत चुकी है। Yuvraj Singh अपने घरेलू क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 1997 में पंजाब की टीम के साथ खेले थे। काफी लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद युवराज सिंह एक बार भी अपनी टीम के लिए खिताब नहीं जीत पाए।
महेंद्र सिंह धोनी- भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कई खिताब जीत चुके हैं। लेकिन रणजी क्रिकेट खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी आज तक एक भी खिताब नहीं जीत पाए है। महेंद्र सिंह धोनी साल 2000 में बिहार की रणजी टीम के लिए अपना पहला घरेलू मुकाबला खेले थे। बाद में बिहार और झारखंड के बंटवारे के बाद महेंद्र सिंह धोनी झारखंड की तरफ से रणजी क्रिकेट खेले हैं। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी अपने रणजी क्रिकेट कैरियर में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाए हैं।
इन खिलाड़ियों के अलावा भी कुछ ऐसे महान भारतीय खिलाड़ी है, जो घरेलू क्रिकेट में काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं, लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। इन सभी खिलाड़ियों को भारतीय टीम के फैंस काफी पसंद किए हैं। क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों के क्रिकेट खेलने की शैली काफी बेहतरीन थी, और यह सभी खिलाड़ी अपने समय के बेहतरीन क्रिकेटर रह चुके हैं।