Home India जानें ऐसे 4 इंडियन खिलाड़ियों के नाम जो सबसे ज्यादा बार छक्के...

जानें ऐसे 4 इंडियन खिलाड़ियों के नाम जो सबसे ज्यादा बार छक्के लगाकर पूरा किए अपना टेस्ट शतक

वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों तक खेला जाता है। दोनों टीमों को दो-दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। टेस्ट क्रिकेट में 1 दिन में 90 ओवर का खेल खेला जाता है। पूरे 5 दिन मिलाकर एक टेस्ट क्रिकेट मैच में 450 ओवर्स का खेल खेला जाता है। ज्यादातर मौकों पर टेस्ट बल्लेबाजों द्वारा देखा गया है कि वे 100 गेंद खेलकर महज 10 रन ही बनाते हैं और बड़े बड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट नहीं गंवाना चाहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो लंबे लंबे शॉट खेलकर जल्दी-जल्दी रन बटोरना चाहते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे चार भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किए हैं।

Sachin Tendulkar- God Of Cricket- Crictrack

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar- 6 बार)- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक बनाएं हैं। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 6 बार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार और इंग्लैंड के खिलाफ एक बार छक्का लगाकर शतक पूरा किए हैं। सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज द्वारा काफी मुश्किल काम है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma- 3 बार)- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 3 बार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया है। अपने छोटे से टेस्ट कैरियर में रोहित शर्मा ने काफी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के प्रमुख ओपनर बल्लेबाज बन चुके हैं। रोहित शर्मा यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार, वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार और इंग्लैंड के खिलाफ एक बार छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना शतक पूरा किए हैं। रोहित शर्मा आने वाले दिनों में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं और सबसे ज्यादा बार छक्का लगाकर शतकिए पारी खेल सकते हैं।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir- 2 बार)- पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर टेस्ट क्रिकेट दो बार छक्का लगाकर अपने शतकीय पारी खेल चुके हैं। गौतम गंभीर भारतीय हॉकी टीम के लिए कुल 58 मुकाबले खेले हैं। गौतम गंभीर पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ साल 2008 में और दूसरी बार बांग्लादेश की टीम के खिलाफ साल 2010 में छक्का लगाकर अपना टेस्ट शतक पूरा किया था। गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय तक ओपनिंग बल्लेबाजी की है और वे एक काफी रोचक क्रिकेटर थे।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant- 2 बार)- काफी कम समय में भारतीय क्रिकेट टीम में खूब नाम कमाने वाले ऋषभ पंत दो बार छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना शतकीय पारी पूरा किए हैं। हालांकि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भी T20 क्रिकेट जैसा बल्लेबाजी करते हैं, और स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी रि’स्क लेने से नहीं डरते। ऋषभ पंत में यह काबिलियत है, कि वे अपने अकेले दम पर किसी भी मुकाबले का रुख पलट सकते हैं और वह ऐसा कर भी चुके हैं। ऋषभ पंत मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। चयनकर्ता रिद्धिमान शाह की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दे रहे हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version