Home IPL IPL के ऐसे 4 सितारे जो चेन्नई के लिए अच्छा खेले लेकिन...

IPL के ऐसे 4 सितारे जो चेन्नई के लिए अच्छा खेले लेकिन दिल्ली की टीम में जाते इनकी फॉर्म खराब हो गई

आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो उस खिलाड़ी को उसकी टीम मैनेजमेंट रिलीज कर देती है। ऐसा कई बार देखा गया है कि कोई खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, और रिलीज होने के बाद दूसरी फ्रेंचाइजी में जाने के बाद वो खिलाड़ी शानदार फॉर्म में आ जाता है। आईपीएल के हर एक सीजन में ऑक्शन में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिलता है, उनमें से कुछ खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

हर 1 साल कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी टीम खरीदी है और उन्हें मौके देती है। और वे खिलाड़ी ज्यादातर मौकों पर अपनी फ्रेंचाइजी के फैसले को सही साबित कर अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं। आईपीएल की वजह से पिछले 14 सालों में देश और दुनिया के तमाम क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला है, और उन्हें नाम के साथ-साथ फेम भी मिला हुआ है। IPL जिस भी खिलाड़ी का ऑक्शन होता है तो उस खिलाड़ी को खूब पैसे मिलते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के हीरो थे लेकिन जब उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया तो वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम किस से जुड़े और उनका फॉर्म खराब हो गया। अब वे आईपीएल से बाहर है।

मुरली विजय- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे समय तक ओपनर बल्लेबाजी करने वाले मुरली विजय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाज थे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए मुरली विजय ने काफी शानदार प्रदर्शन भी किया था। लेकिन मुरली विजय का प्रदर्शन बाद में खराब होने के बाद उन्हें चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया और वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए मुरली विजय 11 मुकाबले खेलते हुए मात्र 207 रन ही बना पाए।

पवन नेगी- बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पवन नेगी भी काफी लंबे समय तक चेन्नई की टीम के खिलाड़ी थे। पवन नेगी का प्रदर्शन 2014 के बाद आईपीएल में खराब होता गया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सन 2016 में उन्हें रिलीज किया और वे दिल्ली की टीम में शामिल हुए। दिल्ली की टीम के लिए पवन नेगी 17 मुकाबले खेले और मात्र 8 विकेट चटका पाए। पवन नेगी के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें दोबारा आईपीएल में खेलने को मौका नहीं मिल पाया।

मोहित शर्मा- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय तक एकदिवसीय क्रिकेट के प्रमुख गेंदबाज रहे मोहित शर्मा आईपीएल में अपना डेब्यू चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए किए थे। मोहित शर्मा आईपीएल मैच चेन्नई की टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप भी जीते थे। मोहित शर्मा साल 2020 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े और उसके बाद उनका प्रदर्शन खराब होता गया। मोहित शर्मा का क्रिकेट कैरियर लगभग समाप्ति की ओर बढ़ चुका है।

एल्बी मॉर्केल- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी एल्बी मॉर्केल आईपीएल में शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ किए थे। चेन्नई की टीम के लिए एल्बी मोर्केल ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। एल्बी मॉर्केल चेन्नई की टीम के लिए 78 मुकाबले खेलते हुए 76 विकेट चटकाए हैं। बाद में वे दिल्ली की टीम से जुड़ गए और उनका प्रदर्शन खराब हो गया। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें दुबारा मौका नहीं दिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version