क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो उस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। यह फार्मूला क्रिकेट ही नहीं बल्कि खेल के सभी प्रारूपों में अपनाया जाता है। अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर ही रहना पड़ता है और खिलाड़ी जब अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टीम में जगह मिलता है। कुछ ऐसा ही वाक्य भारत में होने वाले आईपीएल में भी देखने को मिलता है। भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं, तो उन्हें फ्रेंचाइजी टीम दोबारा अपनी टीम में शामिल भी नहीं करती है। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईपीएल के ऐसे 5 बेहतरीन क्रिकेटरों के नाम बताएंगे, जिनका आईपीएल में मात्र 1 मुकाबले में खराब प्रदर्शन किए जाने के चलते उन्हें IPL से बाहर होना पड़ा।
शेल्डन कॉट्रेल- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज में से एक शेल्डन कॉट्रेल का आईपीएल क्रिकेट कैरियर बेहद खराब रहा है। शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में रविंद्र जडेजा ने छह छक्के लगाए थे। उसके बाद से कॉट्रेल का क्रिकेट करियर बतौर आईपीएल खिलाड़ी खत्म हो गया। शेल्डन कॉट्रेल आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के लिए 6 मुकाबले खेलते हुए 120 गेंदों की गेंदबाजी किए, इस दौरान शेल्डन कॉट्रेल 176 रन लुटा दिए। शेल्डन कॉट्रेल को छह मुकाबलों में कुल 6 विकेट मिला, लेकिन उनकी गेंदबाजी औसत 8.8 की रही।
कायल जेमिंसन- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे लंबे कद के खिलाड़ियों में से एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल कायल जेमिंसन को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले सबसे पहले खरीदा था। कायल जेमिंसन आईपीएल में अब तक 9 मुकाबला खेलते हुए बल्ले से मात्र 65 रन और गेंदबाजी करते हुए मात्र 9 विकेट चटका पाए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो कायल जेमिंसन का आई पी एल कैरियर उतना अच्छा नहीं रहा है। सन 2023 के आईपीएल में कायल जेमिंसन एक बार फिर से अच्छा पैसा लेकर क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी फ्रेंचाइजी टीम उनके ऊपर खूब पैसों की बारिश की है।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ ऑल राउंडर खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ का आईपीएल क्रिकेट कैरियर रुका नहीं रहा था। एंड्रयू फ्लिंटॉफ आईपीएल में क्रिकेट खेलते हुए बल्ले से 62 रन और गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटका पाए थे। एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गेंदबाजी औसत लगभग 10 की रही, इसलिए उन्हें दोबारा आईपीएल में कोई फ्रेंचाइजी टीम नहीं खरीदी और उनका आईपीएल क्रिकेट कैरियर कम समय में हीं खत्म हो गया। हालांकि एंड्रयू फ्लिंटॉफ के पास क्रिकेट का काफी अच्छा अनुभव और काफी ज्यादा काबिलियत थी।
मशरफे मोर्तजा- बांग्लादेश की टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी आईपीएल में अपना किस्मत आजमा चुके हैं। मशरफे मुर्तजा आईपीएल में मात्र एक ही मुकाबले खेल पाए। इस दौरान मुर्तजा के बल्ले से मात्र 2 रन और गेंदबाजी करते हुए काफी महंगे साबित हुए। मशरफे मुर्तजा अपने पहले आईपीएल मुकाबले के दौरान 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 14.5 की काफी महंगी और सबसे तेज़ रन लुटाए, और एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे। जिसके चलते उनकी फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया, और उनका आईपीएल क्रिकेट कैरियर समय से पहले खत्म हो गया।