जब भी कोई खिलाड़ी क्रिकेट खेलता है तो उसका यह सपना होता है कि वह अपने देश के लिए क्रिकेट खेले और अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश का नाम रोशन करें। लेकिन यह सपना बहुत ही कम खिलाड़ियों का सच हो पाता है। कुछ खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के बदौलत टीम में लंबे समय तक टिके रह पाते हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम के माहौल में ढलने में समय लगता है।
भारतीय टीम में भी ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी आए जो अपने दमदार प्रदर्शन के चलते, टीम में लंबे समय तक बने रहे, जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे आए जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं होने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय वनडे क्रिकेट के तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में बनाए सबसे ज्यादा रन।
ब्रजेश पटेल (82 रन बनाम इंग्लैंड)- पूर्व भारतीय क्रिकेटर बृजेश पटेल ने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला साल 1974 में लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में बृजेश पटेल एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए थे। हालांकि ज्यादा रन नहीं होने के कारण इस मुकाबले को भारतीय टीम हार गई थी। बृजेश पटेल बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए, क्योंकि उनका प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया।
रोबिन उत्थापा (86 रन बनाम इंग्लैंड)- भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं। रोबिन उथप्पा अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला साल 2006 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेले थे। अपने पहले मुकाबले में रोबिन उथप्पा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की पारी खेली थी। उनकी शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम यह मुकाबला सात विकेट से जीत गई थी। रोबिन उथप्पा भारत की तरफ से कुल 46 वनडे मुकाबले खेलते हुए 1013 रन बनाए हैं। हालांकि रोबिन उथप्पा अपने खराब प्रदर्शन के कारण साल 2015 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
लोकेश राहुल (100 रन बनाम जिम्बाब्वे)- साल 2016 में वनडे डेब्यू मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल का नाम काबीज है। लोकेश राहुल ने अपने डेब्यू मुकाबले में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम यह मुकाबला 9 विकेट से जीत गई थी। लोकेश राहुल को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था।
Great performance and fantastic atmosphere. 🇮🇳 pic.twitter.com/81Vr1htTzJ
— K L Rahul (@klrahul) October 2, 2022