क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में किसी खिलाड़ी के लिए छक्के लगाना आसान काम नहीं रहता। लेकिन जो बल्लेबाज़ आज लंबे समय तक क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करता है उस बल्लेबाज के लिए छक्का लगाना उसके बाएं हाथ का खेल है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने 6 गेंदों पर छह छक्के भी लगाए हैं, लेकिन उसमें सबसे ज्यादा मशहूर कपिल द्वारा लगाए गए छह छक्के, युवराज सिंह द्वारा लगाए गए छह छक्के, और हेर्शल गिब्स द्वारा लगाए गए छह छक्के, किरण पोलार्ड द्वारा लगाए गए छह छक्के का जिक्र सबसे ऊपर होता है। आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को और भी कई बड़े खिलाड़ी मिलेंगे जो हैट्रिक या छह छक्के लगाने का कारनामा करेंगे।
हालांकि क्रिकेट की बढ़ती रफ्तार के चलते, टी-20 क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा छक्के लगाए जा रहे हैं। साल 2004 में शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय t-20 क्रिकेट के बाद मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में हजारों छक्के लग चुके हैं। कई खिलाड़ियों ने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो वनडे क्रिकेट के एक मुकाबले में 1 ओवर में लगातार 4 छक्के लगा चुके हैं।
श्रेयस अय्यर- भारतीय टीम के यंग स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ साल 2021 में हुए एक टी-20 मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज रोस्टर चेंज के एक ओवर में 4 छक्के लगाए थे। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने इस ओवर में कुल 31 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 4 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। श्रेयस अय्यर अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 42 छक्के लगा चुके हैं। 27 वर्षीय दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आने वाले दिनों में भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं।
रोहित शर्मा- भारतीय टीम के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा श्री लंकन टीम के खिलाफ साल 2017 में मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर हुए एक वनडे मुकाबले के दौरान सुरंगा लकमाल की गेंद पर मुकाबले के 44 ओवर में चार लगातार छक्के लगाए थे। इसी मुकाबले में रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट कैरियर का तीसरा दोहरा शतक भी बनाए थे। Rohit Sharma को उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाए जाने के चलते, उन्हें हिटमैन की उपाधि दिया गया है। 34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए और भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाएंगे।
बात अगर रोहित शर्मा के द्वारा लगाए गए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर छक्कों का किया जाए, तो रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 43 मुकाबले खेलते हुए अबतक 63 छक्के लगा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा अब तक 227 मुकाबलों में 244 छक्के जड़ चुके हैं। वे अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में रोहित शर्मा 119 मुकाबले खेलते हुए 150 छक्के जड़े हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में होने वाले आईपीएल में रोहित शर्मा 213 मुकाबलों में 227 छक्के लगाए हैं।
जाहिर खान- भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज जहीर खान सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 4 छक्के लगाए थे। जहीर खान यह कारनामा साल 2000 में हुए जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान गेंदबाज उलंगा की 1 ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए थे। जहीर खान इस मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11 गेंदों में 32 रन बनाए थे। जहीर खान अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए मात्र 50 से ज्यादा छक्के लगाए थे।
साथ ही बात अगर अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों का किया जाए तो शाहिद अफरीदी 351 छक्के लगाकर सबसे पहले नंबर पर कब्जा जमाए है। अफरीदी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी कठिन है। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी के रूप में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल 331 छक्के के साथ टिके हुए हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व फार्मर क्रिकेटर सनत जयसूर्या 270 छक्के के साथ बने हुए हैं। चौथे नंबर पर रोहित शर्मा एकमात्र बिना सन्यास लिए हुए खिलाड़ी 244 के साथ टिके हुए हैं। वही पांचवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी 229 छक्कों के साथ बने हुए हैं।