Home India इंडियन क्रिकेट के 3 ऐसे जिगड़ी दोस्त की कहानी जो दुश्’मनी में...

इंडियन क्रिकेट के 3 ऐसे जिगड़ी दोस्त की कहानी जो दुश्’मनी में बदल गई

क्रिकेट खेलते समय ज्यादातर खिलाड़ी एक दूसरे के दोस्त होते हैं क्योंकि खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करना पड़ता है। चाहे वह बात ड्रेसिंग रूम की की जाए या क्रिकेट ग्राउंड की की जाए। खिलाड़ियों को एक दूसरे से पूरे दिन बात करनी पड़ती है, जिसके चलते कुछ खिलाड़ी एक दूसरे के पक्के दोस्त बन जाते हैं। देश और दुनिया के तमाम खिलाड़ी किसी न किसी खिलाड़ी के दोस्त हैं। इन खिलाड़ियों की दोस्ती क्रिकेट के मैदान पर भी दिखती है। क्योंकि, जब रणनीति बनानी होती है तो ये सभी खिलाड़ी एक दूसरे के काफी मदद करते हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

कई बार तो ऐसा भी देखा गया है, कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी दूसरी टीम के खिलाड़ियों के पक्के दोस्त बन जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण दोनों खिलाड़ियों के बीच की समझदारी है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स है। यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के पक्के दोस्त हैं। दूसरे उदाहरण की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी एक-दूसरे के पक्के दोस्त हैं। हालांकि शुरुआती दिनों में सचिन और ब्रेट ली के बीच थोड़ी-बहुत नोकझोंक भी हुई थी, लेकिन बाद में इन दोनों खिलाड़ियों की समझदारी की बदौलत यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के दोस्त बन गए।

आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो शुरुआती समय में एक अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में किसी कारण की वजह से एक दूसरे के दु’श्मन बन गए।

दिनेश कार्तिक और मुरली विजय- भारतीय क्रिकेट खेल चुके मुरली विजय और दिनेश कार्तिक दोनों ही खिलाड़ी तमिलनाडु की टीम से 1 घरेलू क्रिकेट खेलते है। एक राज्य से होने के चलते यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब तक इन दोनों की दोस्ती काफी अच्छी थी, लेकिन इसके बाद मुरली विजय जब दिनेश कार्तिक की पत्नी से मिले। तो इसके बाद दिनेश कार्तिक की पत्नी और मुरली विजय के बीच अफेयर शुरू हो चुका था। इस बात की भनक लगते ही, दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिए और इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की दोस्ती भी खत्म हो गई। इस मामले के बाद मुरली विजय दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता से शादी कर लिए और इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती दुश्’मनी में बदल गई।

महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह एक दूसरे के साथ काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं। एक दूसरे के साथ क्रिकेट खेलते हुए इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। ये दोनों खिलाड़ी एक साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते थे। साल 2011 के विश्वकप तक इन दोनों की दोस्ती काफी अच्छी थी। लेकिन इसके बाद युवराज सिंह की बीमारी के बाद उनकी फॉर्म अच्छी नहीं थी, जिसके चलते साल 2015 के विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज को अपनी टीम में नहीं रखा।

2015 के विश्व कब में नहीं चुने जाने के चलते युवराज सिंह के पापा मीडिया में कई बार बयान भी दे चुके हैं, कि धोनी के चलते मेरे बेटे का कैरियर खराब हो गया। इसके बाद इन दोनों की दोस्ती दुश्’मनी में बदलने लगी। ऐसा कई बार देखा गया है कि अगर किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, तो उस खिलाड़ी को थोड़े मौके देने के बाद टीम से बाहर होना पड़ता है।

गौतम गंभीर और विराट कोहली- भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक दूसरे के सच्चे दोस्त थे। विराट कोहली जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाए थे, तो उनके साथ क्रीज पर गौतम गंभीर मौजूद थे। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के दौरान एक मुकाबले में आपस में बहस कर बैठे और एक दूसरे को गा’ली दे दिए। इस घटना के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के दोस्ती में दरा’र पड़ना शुरू हो गया। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे के प्रति सम्मान जरूर है, लेकिन दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के अब दोस्त नहीं है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version