आईपीएल 2021 स्थगित हो जाने के बाद बहुत सारे विदेशी खिलाड़ी दुबारा आईपीएल में शामिल नहीं हो सकते हैं। कुछ देश के क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर मना किया है कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल में दोबारा शामिल नहीं हो सकते क्योंकि उन सभी खिलाड़ियों को उनके देश के लिए क्रिकेट खेलना है। ऐसे में आईपीएल 2021 के ऑक्शन में जो खिलाड़ी नहीं बिके थे, उन्हें फ्रेंचाइजी टीम खरीदना चाहेगी।
बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए मुकाबले यूएई में कराने का फैसला की है। सूत्रों की माने तो आईपीएल 2021 के बाकी मुकाबले 25 सितंबर से खेले जा सकते है और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को हो सकता है। बीसीसीआई ने साफ तौर पर पुष्टि की है कि अगर विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं होते हैं तो किसी भी सूरत में आईपीएल 2021 को पूरा किया जाएगा। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, कि आईपीएल दुनिया के तमाम होने वाले T20 लीग में सबसे लोकप्रिय है।
हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर अपने खिलाड़ियों को भेजने से मना किया है, लेकिन यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मुकाबले में खेलने के लिए शामिल होते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे 25 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, और उन्हें दोबारा एक 2021 के दूसरे संस्करण में खेलने का मौका मिल सकता है।
2021 के ऑप्शन में बहुत सारे धाकड़ विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे। इन खिलाड़ियों का शायद भाग्य चमकने वाला है, और यह दोबारा आईपीएल में शामिल हो सकते हैं। इन सभी खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं-
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, बल्लेबाज टीम डेविड, गेंदबाज बिल्ली स्टेलनेक, बल्लेबाज ग्लेन फिलिप, बल्लेबाजी एविन लुइस, एरोन फिंच, एलेक्स कैरी, कुशाल परेरा, शौन मार्श, इसरू उड़ाना, डेरेन ब्रावो, इस सोढ़ी, डेवोन कन्वे, मार्टिन गुप्टिल, डार्ली मिशेल, सीन एबॉट, संदीप लामीचन, मार्नुस लाबूसचग्न, जॉर्ज लिंडे, ओशों थॉमस, शेल्डन कॉट्रेल, वेन पार्नेल और भी बहुत सारे खिलाड़ी।